महिलाओ को साड़ी,फलदार पौधों का वितरण,रक्तदान भी किया
बिलाल खत्री
अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 191 अलीराजपुर के लोकप्रिय पूर्व विधायक स्व. वेस्ता पटेल की 22 वी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को पटेल परिवार बोरखड़ द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम रामदेव समाधि स्थल पर आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में जिलेभर के कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ता, पंच-सरपंचो, विभिन्न समाज के प्रमुखजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं महिलाओ ने शिरकत की। कार्यक्रम के दोरान पूर्व विधायक स्व. वेस्ता पटेल की स्मृति मे पटेल परिवार बोरखड़ के मुखिया एवं मप्र आदिवासी विकास परिषद उपाध्यक्ष महेश पटेल, विधायक एवं नपा अध्यक्ष सेना पटेल सहित परिजनों ने महिलाओं को करीब 2000 साड़ी प्रदान की, वही आमजनों को 1500 फलदार पौधों का वितरण किया, साथ ही श्रद्धांजलि सभा स्थल पर रक्तदान भी किया गया, जिसमे 10 यूनिट ब्लेंड डोनेशन किया गया ।
वेस्ता दादा के कार्यों को सदैव याद किया जाएगा
समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे अलीराजपुर एवं झाबुआ जिले के दूर दराज से नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न समाज के प्रमुखजन सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओ का सैलाब उमड़ा । हर कोई स्व. जननेता को श्रद्धांजलि देने के लिए आतुर था, इस दोरान उपस्थित लोगो ने बारी-बारी से स्व.पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को अनेक वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा की स्व.वेस्ता पटेल जिले के साथ साथ पुरे प्रदेश के आदिवासी ओर चर्चित नेता थे, उन्होंने अलीराजपुर विधायक रहते हुवे विधानसभा क्षेत्र मे अनेको महत्वपूर्ण विकास कार्य किए है,उनके द्वारा जिले मे दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है, स्व.पटेल एक जननेता के साथ-साथ सभी धर्मों के लोगो को साथ लेकर चलने वाले नेता भी थे , उनके सुःख ओर दुःख मे सदैव तत्पर रहते थे, वह एक जिंदादिल ओर जुझारू व्यक्तित्व के धनी थे, उनकी कार्यशैली से हर कोई प्रभावित था, वह छोटे-बडे कार्यकर्ताओ के साथ कभी भेदभाव नहीं करते थे , उनकी यादें आज भी लोगो के दिलो मे बसी हुई है। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महेश पटेल एवं विधायक सेना पटेल ने कहा की हनारे पूज्य स्व.पिताजी ने जो सपना देखा था हम उसको साकार करने मे कोई कसर नहीं छोड़ेगे, पूज्य पिताजी के बताए गए रास्ते ओर आदर्श पर चलकर हम सबको साथ लेकर हम चलेंगे, समाजसेवा ओर मानवता के काम मे कोई कसर नहीं छोडेंगे,उन्होंने कहा की आज हम जिस मकाम पर है वह सब वेस्ता दादा की देन ओर आशीर्वाद है । इस दौरान पटेल परिजनो ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे आए सभी लोगो का आभार माना ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, यतेंद्र सेठ भाटी, जवाहरलाल कोठारी, गोहायडा भाई, डॉ.आराम पटेल, नावेल ईनामेल, खुर्शीद अली दिवान, भीमसिंह राठौड़, डॉ. एएम शेख, सरदार अजनार, सानी मकरानी, समरथ राठौड़, सुरेश सारडा, जयंतीलाल वाणी, लईक भाई, भरतराज जाधव, कैलाश चौहान, पारसिंह बारिया, हाजी सुल्तान खत्री, अमान पठान, सरपंच रमेश रावत, तरुण मंडलोई, अंगरसिंह चौहान, नरु किराड़, कुंवरसिंह, बाथु भाई, राजेंद्र राठौर गुड्डू, चितल पँवार, अनूप सोमानी, मनीष चौहान, गायत्री परिवार ओर रामदेव मंदिर के प्रमुख महाराज, पटेल परिवार के दिलीप पटेल, बापू पटेल, गोलू पटेल सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता, ग्रामीणजन ओर महिलाए उपस्थित थे।