धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
मामला धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत निसरपुर ब्लाक की बालिका छात्रावास कस्तूरबा गांधी की बालिकाएं लगभग 100 से ज्यादा बालिकाएं आज सुसारी से कुक्षी 4 किलोमीटर पैदल एसडीम कार्यालय पहुंची बीते लगभग 8 दिन पूर्व भी बालिकाएं एसडीएम कार्यालय पहुंची थी जिसके बाद एसडीएम विशाल धाकड़ के द्वारा बालिकाएं की शिकायत पर जिला शिक्षा विभाग ओर कलेक्टर धार को जांच के बाद प्रतिवेदन देकर कार्यवाही की बात कही थी लेकिन लगभग 8 दिन बीत जाने के बाद भी बालिकाओं की समस्या खत्म नहीं होने के कारण बच्चियों में आक्रोश नजर आया और मानसिक प्रताड़ना और दबाव के कारण आज बारिश में कीचड़ से होते हुए लगभग 100 बालिकाएं कक्षा 9 वी से लेकर कक्षा 12 तक की छात्राएं आज सुसारी से कुक्षी पैदल पहुंची जिसके बाद जयस संगठन के कार्यकर्ता रविराज बघेल सहित बालिकाओं के पैदल आने की खबर पर कई बालिकाओं के पालक भी आज एसडीएम कार्यालय में पहुंचे बालिकाओं ने कहा कि मेडम और उनके पति द्वारा बालिकाओं को डराया धमकाया जाता है और उन्हें जरूरी सामग्री सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती खाने में जली रोटियां खिलाई जाती है जिसके चलते एसडीम के द्वारा तत्काल दूसरी अस्थाई रूप से शिक्षका को प्रभार दिए जाने की बात कही ओर जब तक आगामी आदेश तक कोई परमानेंट अधीक्षिका नहीं आती तब तक रोज एसडीएम की निगरानी में महिला अधिकारी दिन में एक बार निरीक्षण करने पहुंचेगी
इधर रविराज ने बताया कि जिस प्रकार से एक अधीक्षिका के व्यवहार पर बालिकाएं 4 किलोमीटर पैदल पहुंची जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार हैं इस से पहले भी बालिकाएं छात्रावास से एसडीएम साहब के पास शिकायत लेकर आई थी बालिकाएं चुकी 9 से 12 की छात्राएं है जो अच्छे बुरे के बारे में जानती है और अगर इस ओर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो प्रशासन ओर शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी होगी 4 दिन में अगर कोई दूसरी स्थाई अधीक्षका की व्यवस्था अगर नहीं होगी तो जयस संगठन का हर कार्यकर्ता इसके विरोध में धरना प्रदर्शन करेगा जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेगा