best news portal development company in india

डही में करीब 12 माह से दैनिक वेतन कर्मचारी, अंश कालीन कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं

SHARE:

 

   धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री 

 मध्य प्रदेश 

                लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा धार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जन जाति विभाग धार के अंतर्गत कार्यरत छात्रावास आश्रम स्कूल इत्यादि में बजट का अभाव बता कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी डही में करीब 12 माह से ज्यादा हो जाने के बाद भी वेतन का भुगतान दैनिक वेतन कर्मचारी, अंश कालीन कर्मचारियों को नहीं किया जा रहा है। इस से कर्मचारी संघ में काफी रोष व्यक्त करते समस्त कर्मचारी में आक्रोश व्याप्त हे कर्मचारियों का हित ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा धार के नेतृत्व में दिनांक 26 मई 2025 को विकासखंड शिक्षा का डही में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर बताया कि हमारे कर्मचारियों को समय पर भुगतान नहीं किया वेतन का तो यह संघ अपनी अगली रणनीति के तहत जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर श्री मान कलेक्टर महोदय  एवम् श्री मान सहायक आयुक्त महोदय श्री मान श्रम अधिकारी महोदय को विशाल रैली निकाल कर एक एक ज्ञापन दिया जाएगा और श्रम अधिकारी महोदय महोदय से यह ज्ञापन के द्वारा बताए जाएगा कि वेतन का भुगतान प्रति माह नहीं होना क्या श्रम आयुक्त महोदय इस वेतन के लिए कुछ कार्रवाई करेगा।

            संघ जिला अध्यक्ष डी डी बैरागी ने स्पष्ट शब्दों में कल के धरना आंदोलन में यह बात बताई गई है यदि आप हमारे कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन भुगतान संबंधित कार्रवाई से वंचित रखते हैं तो यह संघ कर्मचारी हित में ठोस कदम उठाते हुए कर्मचारियों को प्रतिमा वेतन दिलाने में पूरा सहयोग करेगा मात्र आवंटन का अभाव बता करके कर्मचारियों के परिवार के साथ नन्हे नन्हे बच्चों के साथ जो कार्य आर्थिकता के बीच में डालने का किया जा रहा है संगठन अपना शासन की इस कार्य का घोर निंदा करते हुए श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय धार श्रीमान सहायक आयुक्त महोदय से निवेदन करता है कि आप हमारे कर्मचारियों को किसी भी परिस्थिति को देखते हुए प्रतिमाह वेतन भुगतान संबंधित आदेश जारी करवाई ताकि कर्मचारी अपने परिवार का भरण पोषण उचित माध्यम से कर सके निंदा का विषय यह भी है की सभी कर्मचारियों को प्रतिमा वेतन का भुगतान किया जाना सिर्फ दैनिक वेतन एवं अंशकालीन को ही बजट का अभाव पता करके एक-एक वर्ष तक का भुगतान से वंचित रखा जाना जो कि न्याय उचित नहीं है और डही ही विकासखंड में तो इतना लंबा समय हो चुका है परंतु यह स्थिति पूरे जिले की बनी हुई है कि कहीं 6 माह कहीं 4 माह आदि का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है अतः संगठन की ओर से जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हीरालाल उपाध्याय जिला संगठन मंत्री बाबूलाल चौहान, जिला कोषाध्यक्ष संजय निर्मल जिला उपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा ,नारायण दायमा ,जिला सचिव धर्मेंद्र बिरले महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मंजुला मंडलोई, दीपा लाल सोलंकी ,सागर बाई सिसोदिया, राधेश्याम मकवाना ,कैलाश बघेल दिनेश परिहार,कमलेश, सुखलाल भिड़े, राधेश्याम पटेल मनावर,आदि कर्मचारी नेताओं ने बताया की संगठन अब इन सभी कर्मचारियों को वेतन विषय मांग को लेकर जिला स्तर पर धरना आंदोलन की तैयारी कर रहा है उक्त जानकारी मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा धार के अध्यक्ष एवम् प्रदेश संगठन सचिव डी डी बैरागी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *