best news portal development company in india

अलीराजपुर के कृषक कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में हुए सम्मानित

SHARE:

 

बिलाल खत्री

          अलीराजपुर  राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा दिनांक 21 से 24 फरवरी 2025 तक अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी एवं किसान मेला का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर ग्वालियर में किया गया। मेले के दौरान अलीराजपुर जिले के कृषक  प्रदीप सोलंकी ग्राम सकडी विकासखंड सोंडवा जो की ग्रामोदय प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष हैं एवं जिन्होंने 18 स्वयं सहायता समूह एवं 13 किसान समूह के गठन में प्रभावी भूमिका निभाने के साथ-साथ निजी भंडार गृह निर्माण में सहयोग दिया है एवं  मुकाम सिंह ग्राम खुटाजा विकासखंड जोबट के कृषक जिन्होंने वर्षा आधारीत खेती में कुआ निर्माण कर विविधीकरण फसल प्रणाली अपना कर सब्जी फूलों की खेती कृषि वानिकी अपनाकर 6 से 8 एकड़ खेती में भरपूर लाभ कमाया है एवं आशा फाउंडेशन से जुड़कर कृषकों के हितार्थ कार्य किया है इन दोनों कषको की मध्य प्रदेश शासन के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मेले में जिला अलीराजपुर के पृसील चौहान विकास भिंडे, सूर्य सिंह भिंडे प्रदीप डावर महेश डावर कमलेश डावर रीना मंडलोई रेनू किराड रमिला रावत,बबली डाबर प्रियंका बघेल, ललिता किराड दल के सदस्यों ने आदिवासी नृत्य के प्रस्तुतीकरण पर मंत्री  कुशवाह ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मेले में कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार की फसलों की प्रदर्शनी लगाई थी उसे संपूर्ण मेला प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है इन सभी कार्यक्रमों का नेतृत्व डॉक्टर आर के यादव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर ने किया एवं  सुदीपसिंह तोमर वैज्ञानिक एवं  राजेश पासी ने सहयोग प्रदान किया। उक्त जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर द्वारा दी गई ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *