best news portal development company in india

हज यात्रियों के प्रस्थान की तारीखें जल्द घोषित करे हज कमेटी.

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

            इंदौर ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने भारतीय हज समिति से माँग की है कि इस वर्ष जून माह में होने जा रहै हज के लिए चयनित हज यात्रियों के प्रस्थान की तिथियाँ जल्द घोषित करे, गौरतलब है कि भारत से हज यात्रियों का पहला जत्था सम्भवतः 29 अप्रैल को मदीना (सऊदी अरब) के लिए रवाना होगा,

            सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान ने बताया की अलग-अलग राज्यों के हज यात्री अपने नज़दीकी हज इम्बारकेशन पॉइंट से हज के लिए प्रस्थान करते हैं, उन्हें हज हाऊस में रिपोर्टिंग व दीगर खानापूर्ति के लिए फ्लाइट रवाना होने के दो दिन पहले पहुँचना होता है, चूँकि हज पर अधिकतर लोग पहली बार जाते हैं अतः उन्हें हज हाऊस, एयरपोर्ट तक छोड़ने जाने वाले पारिवारिक सदस्यों की संख्या भी अधिक होती है, देश के अधिकांश हज इम्बारकेशन पॉइंट तक पहुँचने के लिए ट्रेन ही बेहतर माध्यम होता है और देश भर से जितने लोग हज यात्रा पर जाते हैं उनमें अधिकतर हज यात्री व उन्हें इम्बारकेशन पॉइंट तक छोड़ने जाने वाले ट्रेन के माध्यम से ही यात्रा करते हैं, हज पर जाने की जल्द तिथि मिल जाने पर रेल के आरक्षण में सुविधा होती है अन्यथा लम्बी प्रतीक्षा सूची में बड़ी कठिनाइयों भरी यात्रा होती है, भारतीय हज कमेटी जल्द हज यात्रा के लिए प्रस्थान की तिथि घोषित कर ट्रेन से हज इम्बारकेशन पहुँचने वाले हज यात्रियों को सुविधा प्रदान कर सकती है, इन दिनों ट्रेनों में जल्द आरक्षण मिल पाना भी आसान नही होता,

ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने की माँग

            मध्यप्रदेश राज्य के बहुत से आवेदक इस वर्ष हज के लिए मुंबई से प्रस्थान करेंगे, सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ ने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश राज्य के जिन बड़े रेल्वे जंक्शन से होकर मुंबई के लिए ट्रेन गुज़रती हों उनमें हज यात्रियों की रवानगी के वक़्त एक माह तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएं ताकि आवेदक सुविधा के साथ अपनी पवित्र यात्रा की शुरुआत कर सकें, यही व्यवस्था हज यात्रा से वापसी के वक़्त भी रखी जाए।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *