best news portal development company in india

52 वे धर्मगुरु सैय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के जन्मदिन के उपलक्ष मे जीव दया का दिया संदेश :-बोहरा समाज की पहल, परिंदों को भोजन देने 350 बर्ड फीडर का वितरण

SHARE:

 

समाज द्वारा धर्मगुरु के आदेश पर विश्वस्तरीय अभियान चलाया जा रहा

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

 निसरपुर

क्षेत्र के परिंदों को दाना-पानी मिल सके, इसलिए बोहरा समाज ने अनूठी पहल की है। समाज ने अपने धर्मगुरु सैय्यदना साहब 

के आदेश पर बर्ड फीडर अभियान शुरू किया है। जीव दया का संदेश देते हुए दूसरे चरण में 350 दाना स्टैंड (बर्ड फीडर) बांटे  हैं। गुरुवार काे कुक्षी शिया दाऊदी बोहरा समाज के आमिल साहब शेख इदरीस भाई बुरहानी के मार्गदर्शन में बर्ड फीडर का नि:शुल्क वितरण नगर पालिका कुक्षी  मे दोपहर 2 बजे आयोजित हुआ जिसमे शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को.153दाना स्टेण्ड वितरित किये  गुरवार को ही रात्रि 8 बजे कचहरी  चौक मे सर्व समाज के समाज प्रमुखो को आमंत्रित कर 253  बर्ड फीडर का वितरण किया गया । ज्ञात हाे कि दाऊदी बोहरा समाज द्वारा मानव, पशु-पक्षी, जलीय जीव एवं पर्यावरण के लिए कई योजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं।

आयाेजन में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार  व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति रेलम चौहान भी माैजुद रहै । साथ ही धर्मावलंबियों को पर्यावरण हितैषी कई संदेश भी दिए। इस अवसर पर  ने सैय्यदना साहब की इस महत्वपूर्ण योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सैय्यदना साहब की हर योजना महत्वपूर्ण और जन कल्याणकारी होती है। हम सब भी उनके इस नेक कार्य में एक कदम आगे बढ़कर उनकी इस पक्षियों के संरक्षण की योजना में भागीदार बने। 

गर्मी में अपनी छताें पर पानी भरकर रखें

चंचल पाटीदार ने कहा कि गर्मी का मौसम है। इस चिलचिलाती धूप में हम अपनी अपनी छतों पर पक्षियों के लिए पानी भरकर अवश्य रखें। ये जो बर्ड फीडर बोहरा समाज द्वारा दिए जा रहे हैं। इन्हें अपने घर के आंगन में अनाज भरकर अवश्य टांगे। चावल की टुकड़ी, बाजरा, ज्वार या कोई भी बारीक अनाज भरकर रखना है। यदि घर में यह चीजें नहीं हो तो बाजार में पंछियों के लिए मिलने वाले फूड भी लाकर रख सकते हैं। इसके साथ ही किसी पात्र में पानी भी भरकर रखना है।

बर्ड फीडर का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा

इस अवसर पर कुक्षी समाज प्रमुख इदरीस  भाई बुरहानी ने सैय्यदना साहब की लंबी उम्र की कामना की। कहा कि हम सैय्यदना साहब के पैगाम को उनकी कल्याणकारी योजनाओं को आप सब के साथ मिल कर साकार करने जा रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी कार्यक्रम आयोजित कर बर्ड फीडर का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। 

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इस अवसर परजिला ग्रामीण  अध्यक्ष चंचल  पाटीदार रेलम चौहान, शेख शब्बर हुसैन  जिन वाला,एस.डी.ओपी सुनील गुप्ता     टीआई राजेंद्र यादव मोहम्मद भवरिया युवराज सेप्टा,सहादेव  पाटीदार ,पूनम  कसेरा ,राकेश सेठ पाटीदार  हर्षित मुकाती मनोहर लाल जी जैन, संजय राठौड़  bmo अभिषेक रावत ,पार्षद रवि , धर्मेंद्र काग,मोहन चोपड़िया,जयदीप गुंजल,कन्हैयालाल पाटीदार ओपी पाटीदार,संदीप गुप्ता ,कमलेश राठौड़

आदि के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह है बर्ड फीडर

यह प्लास्टिक की एक बोतल से बनाया गया होल्डिंग स्टैंड है। इसे विशेष रूप से पक्षियों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें पक्षियों के बैठने के लिए हुक है और कई सारे होल हैं, जिनमें चोंच डालकर पक्षी दाना चुग सकते हैं। इसका डिजाइन कुछ इस तरह है कि पक्षी नीचे से लेकर ऊपर तक किसी भी होल से दाना चुग सकता है। होल इस तरह से बनाए गए हैं कि उनसे सामान्यत: दाने बाहर नहीं गिरेंगे। यदि पक्षी के चुगते समय कोई दाना बाहर गिरता भी है ‌वह नीचे लगी प्लेट में ही गिरेगा। यानी वेस्टेज की संभावना नगण्य होगी।कार्यक्रम का संचालन होजेफा दाऊदी ने किया आभार शबाब  सेकेट्री हसने जाकिर ने माना उक्त जानकारी  मोहम्मद निसरपुर ने दी

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *