best news portal development company in india

भगोरिया हाट मेले” मे खरगोन पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

SHARE:

 

इक़बाल खत्री 

      जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित भगोरिया पर्व पर खरगोन पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था।

जिले के थाना गोगावां, थाना भीकनगाँव, थाना बिस्टान, थाना चैनपुर, थाना बलवाड़ा, थाना बरुड, थाना ऊन, थाना कसरावद, थाना भगवानपुरा आदि क्षेत्रों में भगोरिया साप्ताहिक हाट में लगी पुलिस व्यवस्था

“भगोरिया पर्व” मे शामिल हुए करीब 01 लाख से अधिक लोग।

09 थाना क्षेत्रों अंतर्गत जिला खरगोन मे मनाया गया “भगोरिया पर्व”

अस्थाई पुलिस चौकी सहित पेट्रोलिंग वाहनों मे थाने के बल के साथ 100 से अधिक पुलिसकर्मी रहे तैनात

पर्व मे शामिल हुए लोगों को पुलिस ने किया जागरूक,

यातायात जागरूकता, सायबर जागरूकता सहित नशा मुक्ति के संबंध मे चलाया गया अभियान

खरगोन। प्रतिवर्षानुसार निमाड़ क्षेत्र में आयोजित होने वाले “भगोरिया पर्व” को लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल व वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा जिले को आदेशित किया गया था कि जिले में आयोजित भगोरिया पर्व पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे । जिसके संदर्भ में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण)  अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा भी व्यवस्था लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । 

प्राप्त निर्देशों के परिपालन में खरगोन पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह बारीया के द्वारा जिले के समस्त अनुविभागिय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को अपने -अपने थाना क्षेत्रों में आयोजित होने वाले भगोरिया पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था लागने हेतु आदेशित किया गया था ।

इसी क्रम मे दिनांक 07.03.2025 को जिले के थाना गोगावां, थाना भीकनगाँव, थाना बिस्टान, थाना चैनपुर, थाना बलवाड़ा, थाना बरुड, थाना ऊन, थाना कसरावद, थाना भगवानपुरा आदि क्षेत्रों में आयोजित भगोरिया पर्व पर पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई । अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है व  पेट्रोलिंग वाहन का प्रयोग करते हुए लगातार मेले व हाट में गस्त की जा रही है । साथ ही साथ ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर सीसीटीव्ही कैमरों से संदिग्धों पर पुलिस की नज़र बनी हुई है । मेले व हाट में घूम रहे आवारा-बदमाशो से पूछताछ कर वैधानिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है ।

खरगोन पुलिस के द्वारा “भगोरिया पर्व” के दौरान मौजूद लगभग 01 लाख लोगों को पुलिस ने यातायात जागरूकता मे यातायात नियमों दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलते समय सीटबेल्ट लगाने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, ओवर स्पीडिंग न करने आदि नियमों का पालन करना, सायबर जागरूकता अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड जिनमे मुख्यतः फाइनेंशियल फ्रॉड, फर्जी लोन ऐप्प, फर्जी निवेश, डिजिटल अरेस्ट तथा सोशल मीडिया पर किये जाने वाले आदि विभिन्न साइबर अपराध, .apk फाइल के माध्यम से हो रहे व्हाटस्प हैक, फैक सोशल मीडिया प्रोफाइल की जानकारी दी व इनसे बचाव हेतु उपाय जैसे किसी अनजान से बैंक संबंधी जानकारी शेयर न करने, फर्जी लिंक पर क्लिक न करने, मजबूत पासवर्ड बनाने, अनजान ईमेल या संदेशो से दूर रहने, किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक न करने, अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए कैशबैक/रिफन्ड आफ़र फर्जी और प्रलोभन देने वाले ऍप्स व साइट्स से सावधान रहने के बारे मे बताया गया । साथ ही साथ नशा करने वाले व्यक्ति को नशे से होने वाले दुष्परिणाम जैसे कैंसर, हार्ट अटैक, फेफड़ों की बीमारी, रक्तचाप, शरीर का कमजोर होना, याददाश्त कमजोर होना, मानसिक रोग आदि गंभीर बीमारियाँ से ग्रसित होने के सबसे अधिक संभावना रहती है । इसलिए पुलिस के द्वारा आमजनों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *