जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

 खरगोन । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार सांदीपनि विद्यालय टेमला में नशा मुक्ति के विषय पर एक प्रेरणादायक परिचर्चा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में प्राचार्य अशोक सिंह पंवार ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को, बल्कि पूरे समाज को खोखला करता है, इससे लड़ने के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा। सुश्री साधना सक्सेना ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा ही राष्ट्र की शक्ति हैं, और यदि वे नशे से दूर रहें तो समाज स्वच्छ और सशक्त बनेगा। विशेष अतिथि दीपक वाघ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा मुक्ति केवल एक शपथ नहीं, यह जीवन की दिशा बदलने वाला निर्णय है। संदीप सांगले सर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास विद्यार्थियों को सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं और सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अतिथियों ने नशे से दूर रहने की शपथ ली और समाज में नशा मुक्ति की जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएँ श्रीमती पंवार, श्रीमती सोनाली सुगंधि, श्रीमती बघेल, श्रीमती अनीता तिवारी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। यह आयोजन विद्यार्थियों में जागरूकता लाने का एक सार्थक प्रयास रहा, जिसमें उन्हें नशे के दुष्परिणामों को समझने और एक सकारात्मक जीवन की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन योगेश गर्दे सर द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।