
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
- दिनांक 28.05.25 को अवैध शराब की तस्करी करने पर किया था 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध, पूर्व से 01 आरोपी था गिरफ्तार
- पुलिस ने 08 पेटी अवैध देशी शराब लगभग 72 लीटर किमत 32,000/- रूपये व परिवहन मे उपयोग की जा रही मोटरसाइकल कीमत लगभग 70 हजार रुपये को किया था जप्त,
- मौके से फरार हुआ था आरोपी मुकेश, आरोपी की गिरफ़्तारी पर था राशि 2000/- रूपये का इनाम उद्घोषित,
खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन में लंबित पंजीबद्ध प्रकरणों मे फरार चल रहे आरोपियों की तलाश पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे पुलिस चौकी सेगाँव के द्वारा 02 माह से फरार चल रहे 34(2) आबकारी अधिनियम के आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
दिनांक 28.05.25 को चौकी सेगाँव पर पुलिस टीम ने अवैध शराब परिवहन की सुचना पर कार्यवाही करते हुए कुल 08 पेटी मे 72 लीटर अवैध देशी शराब कीमत लगभग 32,000/- रुपये एवं अवैध शराब के परिवहन मे उपयोग की जा रही मोटरसाइकल कीमत लगभग 70 हजार रुपये को जप्त कर मौके से पकडे आरोपी सुनिल पिता रुपसिंह रावत जाति भिलाला उम्र 30 साल निवासी ग्राम तिरी रावतपुरा फालिया तहसील सेगांव को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 132/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
उक्त प्रकरण में मुकेश पिता विश्राम मोरे निवासी ग्राम तीरी मौके से फरार हो गया था व शातिर प्रवत्ति का होकर अपने रहने के ठिकाने बार बार बदल रहा थे । पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी पर राशि 2000/- रूपये का इनाम भी उद्घोषित किया गया था । फरार आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे थे जिनकी गिरफ़्तारी हेतु मुखबिरों को भी सक्रिय कर आरोपी की जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया था ।
परिणामस्वरूप पुलिस टीम चौकी सेगाँव के द्वारा दिनांक 22.05.2025 को प्रकरण में फरार आरोपी मुकेश पिता विश्राम मोरे निवासी ग्राम तीरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी सेगांव उनि गजेन्द्र सिंह चौहान, उनि लक्ष्मण राठौर, प्रधान आरक्षक अनिल खेड़कर आरक्षक सुरेश ,नानसिंग,कृष्णा मंडलोंई, विनोद,लोकेश का विशेष योगदान रहा ।