जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

छात्रावास में भोजन व्यवस्था को देखा गया

खरगोन । मंडलेश्वर नगर में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित तीन कन्या छात्रावास में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं वरिष्ठ खंड न्यायाधीश सुश्री प्रीति जैन ने विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया।

शासकीय महाविद्यालयीन अजा कन्या छात्रावास मंडलेश्वर, शासकीय सीनियर अजा कन्या छात्रावास मंडलेश्वर एवं शासकीय सीनियर अजाजा छात्रावास मंडलेश्वर में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अखिलेश जोशी के निर्देश पर सचिव वरिष्ठ खंड न्यायाधीश ने निरीक्षण कर विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से बालिकाओं को कानूनी जानकारी देकर जागरूक किया।

उन्होंने बालिकाओं को सायबर क्राइम पॉक्सो एक्ट मोटर व्हीकल एक्ट घरेलू हिंसा अधिनियम सहित नशा मुक्ति अभियान जागृति अभियान डान अभियान साथी अभियान सहित महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी। साथ ही छात्रावास अधीक्षक श्रीमती मीरा ठाकुर, श्रीमती ज्योति खेड़े, श्रीमती सुनीता सिसोदिया और छात्राओं से भोजन व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली गई। इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एसएस डावर, एलएडीसीएस एसिस्टेंट निशा कौशल, पीएलवी दुर्गेश राजदीप, जोजू मुरियाडन उपस्थित रहे।