best news portal development company in india

महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से माध्यम से लाडली बहना किश्त सीधे बैंक खातों में अंतरित की

SHARE:

सांसद अनिता नागर सिंह चौहान के विशेष आतिथ्य वर्ष में जिला स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर
सभाकक्ष में हुआ।

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

       अलीराजपुर  सांसद  अनिता नागर सिंह चौहान के विशेष आतिथ्य वर्ष  में जिला स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में हुआ। महिला दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सांसद श्रीमती चौहान, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, जिला पंचायत अध्यक्ष  हजरी बाई खरत ने सभी  जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी कर्मचारी एवं लाडली बहनों के साथ देखा एवं सुना।

       मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्‍यम से  प्रदेश की लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1 करोड 27 लाख से अधिक लाडली बहनों के खातों में 15 सौ 53 करोड़ रुपये । सांसद श्रीमती चौहान ने बताया कि जिले की 1 लाख 29 हजार से अधिक बहनों को 1250 रूपये की राशि वितरित की गई ।

 इस दौरान कलेक्‍टर सभा कक्ष में अंतराष्ट्रिय महिला दिवस के अवसर पर महिला शक्तिकरण को बढावा देने के लिए  शपथ भी दिलवाई गई ।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती चौहान ने उपस्थित समस्‍त नारी शक्ति को  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की  शुभकामनाएं दी।

       इस दौरान उन्‍होन कहा कि जिले के साथ प्रदेश के हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान है और सभी अपने अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ है । वर्तमान में सरकार में भी महिलाओ को राजनैतिक के क्षेत्र में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण दिया गया है , जिससे महिलाऍ समाज की धारा में जुडकर कर अपने दायित्‍व का निर्वहन करते हुए अपनी सेवा दे पा रही है । इस  फैसले से महिला सशक्तिकरण को अधिक मजबूती प्रदान हुई । प्रत्‍येक महिला समाज व देश के उत्‍थान में अपना अपना योगदान दे रही है चाहे वो गृहणि या किसी भी संस्‍था से जुडी वो अपने कर्तत्‍व को पूर्ण कर इस देश को नई राह प्रदान कर रही है । महिलाओं को खुद को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए । निरंतर खुद को पहचान कर हमे निरंतर खुद को और अपने परिवार को आगे बढाने का प्रयास करते रहना चाहिए ।

        इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक  सेना पटेल  ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी माता बहनों को  बधाईयाँ  देते हुए कहा कि जिस प्रकार से हमारे देश में हमारे नारी शक्ति का जो योगदान रहता है उसकी उल्लेख करना हम सबके बस की भी बात नहीं है नारी हमेशा अपने आप में सर्वश्रेष्ठ रही है नारी की  बराबरी कोई नहीं कर सकता । महिला पुरूष दोनों ही अपने क्षेत्र में अपने जगह अच्छा काम करके देश में शिक्षा खेल, राजनीति सहित हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं ।

      इस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने कहा कि ये अवधारणा ही गलत है की पुरुषों की तुलना में महिलाओं  कमजोर होती है, कोई भी महिला, पुरूष की तरह काम या मेहनत नहीं कर सकती । आज के समय हर क्षेत्र में बेटियॉ ज्‍यादा प्रभावशील तरीके से कार्य कर रही है जिससे समाज और परिवार आज बेटियों  का प्रभाव अधिक बढ रहा है । भारतीय संस्कृति में हमेशा से ही नारी शक्ति की पूजा की जाती रही है । महिलाओं का सम्मान करना हमारी संस्कृति में है वो एक दिन के लिए नहीं है हमेशा  के लिए है जिस समाज या घरों में महिलाओं का सम्मान होता निश्चित ही उस परिवार या समाज की प्रगति होती है। महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन की समाप्ति की ।

      इस दौरान नारी शक्ति  श्रुति भयडिया डिप्टी कलेक्टर बनने पर , मीना रावत प्रभारी परियोजना अधिकारी जोबट पीएमवीवाय, एल.एल वाय, NRC में उत्कृष्ट कार्य हेतु,  निर्मला डेवड़ा पर्यवेक्षक सोण्डवा पोषण ट्रेकर एप में उत्कृष्ट कार्य हेतु, सेना चौहान आंगनवाड़ी सहायिका अलीराजपुर आंगनवाड़ी केन्द्र की नियममित साफ सफाई संचालित करने हेतु , सविता चौहान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलीराजपुर  शाला त्यागी बालिका का शाला में प्रवेश करवाने हेतु, लीला कनेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जोबट एन.आर.सी. पीएमवीवाय में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपाध्‍यक्ष सुरेखा ठाकराले , जनप्रतिनिधि  जयपाल खरत ,अपर कलेक्‍टर  वीरेंद्र सिंह बघेल,  संयुक्‍त कलेक्‍टर  प्रियांशी भंवर , डिप्‍टी कलेक्‍टर  निधि मिश्रा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता  सुधीर जैन द्वारा किया गया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *