संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
खंडवा मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले के पांचों विकासखंड मुख्यालयों पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने बताया कि खंडवा विकासखंड का मेला जनपद पंचायत खंडवा के सभाकक्ष में 28 जुलाई को प्रातः 11 से अपरान्ह 3 बजे के बीच आयोजित होगा।

इसी तरह पंधाना विकासखंड में यह रोजगार मेला 29 जुलाई को जनपद के सभाकक्ष में, खालवा में 30 जुलाई को एनआरएलएम कार्यालय के सामने सीएलएफ भवन में, छैगांवमाखन में रोजगार मेला 31 जुलाई को जनपद के सभाकक्ष में तथा पुनासा में 1 अगस्त को जनपद पंचायत पुनासा के सभाकक्ष में प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेला आयोजित होगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौड़ा ने ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र के इच्छुक युवक युवतियों को इन रोजगार मेलों के संबंध में सूचित करें, ताकि वे इस अवसर का लाभ उठा सकें ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौड़ा ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को भी निर्देश दिए हैं कि स्थानीय नियोजकों को इन रोजगार मेलों में उपस्थित होने के लिए सूचित करें ताकि वह भी खंडवा जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकें।