
धार, ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
धार जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी ने आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, एसडीएम श्रीमती रोशनी पाटीदार भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों में रिंगनोद के ग्रामवासियों ने रामदेवजी मंदिर के पूर्व दिशा राजगढ़ कुक्षी मार्ग इन्द्रकालोनेी में मुरम मार्ग निर्माण की मांग, बकाया एरियर राशि दिलवाने, भूखण्ड पर जबरन कब्जा करने, सोयाबीन व मक्का की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करने, कपिलधारा कूप निर्माण की शेष राशि का भुगतान करने, आर्थिक सहायता राशि दिलवाने, छात्रवृत्ति संबंधी शिकायत, खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलवाने, वन भूमि में किये गये अतिक्रमण को हटाने, केटरिंेग की बकाया राशि दिलवाने, खेत से पानी निकासी जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।
मेरा युवा भारत धार द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया धार, 22 जुलाई 2025। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारत (माय भारत) धार द्वारा एसटीसी (भारतीय खेल प्राधिकरण) धार में मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत ने बताया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान भारत में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और मातृत्व के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अनूठा प्रयास है।
इस अभियान की शुरुआत पहली बार 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी, और 2025 में इसका दूसरा चरण शुरू हुआ। यह अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक माध्यम है, बल्कि यह माताओं और धरती माता के बीच एक भावनात्मक और सांस्कृतिक संबंध स्थापित करता है।
इस अभियान के तहत नीम, अमरूद, कछनार, कटहल, करंज, आँवला, गुड़हल इत्यादि पौधे लगाए गए एवं सभी प्रतिभागियों को माय भारत कैप दी गई। कार्यक्रम में एसटीसी प्रभारी नरेश भवसार, समस्त एसटीसी स्टाफ़, माय भारत लेखा एवं कार्यक्रम सहायक किरण यादव एवं सुमित उपस्थित रहे।