
बिलाल खत्री
अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने निर्देश दिए कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए विभाग वार दायित्वों सौंपे गए। उक्त दायित्व अनुसार संबंधित विभाग प्रमुख कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
उन्होने प्रभात फेरी के लिए शासकीय/अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य को, गुब्बारे की व्यवस्था जिला जेल अधिकारी, विद्युत व्यवस्था कार्यपालन यंत्री विद्युत , समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी, कार्यक्रम का संचालन एवं मिनट टू मिनिट कार्यक्रम के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर , समारोह स्थल पर चिकित्सा सुविधा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, इसके अतिरिक्त परेड निरीक्षण , लाउड स्पीकर , सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी आदि व्यवस्था का दायित्व संबंधित विभाग प्रमुखों को सौंपे गए।
उन्होंने विभिन्न विभागवार किये जाने वाले कार्यों संबंधित दायित्व सौंपते हुए उक्त कार्य को समय सीमा में पूरा किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन , संयुक्त कलेक्टर प्रियांशी भंवर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त विभागों के विभाग प्रमुख गण उपस्थित थे