ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

आदिवासी दिवस सुझाव समाज के द्वारा मिर्ची मंडी कुक्षी जिला धार मध्यप्रदेश में बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाना है ।

इस हेतु रूपरेखा तैयार करने के लिए जिसमें सभी ने अपने अपने सुझाव दिए ओर साथ ही सभी ने सेक्टर बाटकर जिम्मेदारी दी गई साथ ही आयोजन समिति का गठन किया गया, आगे की रूपरेखा अगली बैठक में तय किया जाना सुनिश्चित किया गया इस बैठक में सभी युवाओं ने मिलकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस बैठक में रविराज बघेल, अंतिम मुझाल्दा, गेंदालाल रणदा, निरपाल बघेल, रमेश मंडलोई ,सुनील रावत, विजय रावत, सौरभ पटेल, लक्ष्मण एसके, अजय पटेल, महेंद्र बघेल, कमल बामनिया, जीत रावत ,महेश मुजाल्दा, सुनील बघेल, कमलेश जमरा ,शिवा चौहान, चंदर डोडवा, रवि सोलंकी, विकास मोरी, गोलू सोलंकी, मांगीलाल मेहदा, गंगाराम डावर, धर्मेंद्र मंडलोई, अंतिम डावर, काना, रवि पटेल, मोहन बडोले, विजय देवड़ा, बंटी मोरी, राहुल पटेल एवं अन्य युवा शामिल रहे,,,