बिलाल खत्री
अलीराजपुर उदयगढ़ राज्य कर्मचारी संघ, प्रांतीय शिक्षक ,ओपीएस संघठनों की महत्वपूर्ण बैठक राज्य कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष आशीष राठौड़ के मार्गदर्शन मे मांगलिक भवन उदयगढ़ में आयोजित की गई बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी साथी उपस्थित रहे ,बैठक मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी सयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला,राज्य कर्मचारी संघ ब्लाक लालसिह डावर, ओपीएस जिलाध्यक्ष सुरेन्दसिह चौहान, चंदरसिंह चौहान , अजयसिंह ठकराल , की विशेष उपस्थिति में रखी गई l

उपस्थित शिक्षकों ने एक-एक कर वेतन निर्धारण, कर्मोंन्नति एरियर, सातवें वेतनमान की क़िस्त ,डी ए एरियर राशि आदि समस्याओं के बारे मे बताते हुए कहा उदयगढ़ ब्लाक मे कुछ शिक्षकों एरियर राशि निकाल दी जाती है ,कुछ शिक्षकों के एरियर राशि या अन्य कार्य बेवजह रोक दिए जाते है, जिसके लिए शिक्षकों को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं बैठक में उदयगढ़ की नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें ,,प्रांतीय शिक्षक संघ जिलाउपाध्यक्ष पंकज बामनियां ,ब्लाक अध्यक्ष मेहताब मौर्य,उपाध्यक्ष सज्जनसिह रावत, सचिव धीरेंद्र पंवार, सहसचिव सोमनाथ डोडवे, कोषाध्यक्ष शंकर सिह भयडिया, इडलसिह मंडलोई,ओपीएस अध्यक्ष प्रेमसिंह जामोद ,उपाध्यक्ष राजूसिंह चोगड़ , सचिव विजय चौहान, कोषाध्यक्ष नरपत,सहित अन्य पदाधिकारी की नियुक्ति की गई को बैठक संबोधित करते हुए वाघेला ने कहा संगठन में शक्ति है संघ में विश्वास बनाए रखे, संगठन निरंतर आपकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है आगे भी आपके वाजिब , अधिकारों के लिए संघ लड़ता रहेगा संघ लगातार खण्ड स्तरीय बैठक कर शिक्षकों की समस्या जान रहा है उसके पश्चात हम जिलाधीश महोदय को उक्त समस्याओं से अवगत करवाएंगे बैठक के पूर्व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भुवान मौर्य को सभी कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया lइस अवसर पर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे l