best news portal development company in india

बड़ी खट्टाली में भगोरिया की मस्ती में मस्त भगोरिया हाट में ग्रामीणों का उमड़ा सैलाब

SHARE:

 

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

      अलीराजपुर जिले के बड़ी खट्टाली सूरज की पहली किरण  और भगोरिया हाट में अंतिम चरण में आसपास के ग्रामों से हजारों की संख्या में आदिवासियों  ने अपने आप  को पर्व के लिए तैयार करना प्रारंभ कर दिया । आदिवासी युवतियां  श्रृंगारित  परिधान चांदी के आकर्षक गहनों से  सुसज्जित होकर भगोरिया  हाट का आनंद लेने के लिए मेला स्थल में प्रवेश करना प्रारंभ किया ।  हर   व्यक्ति उनके श्रंगार को देखने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहा था।वहीं आदिवासियों की बांसुरी  के तान व चूल्हबाजी व मस्ती के दौर से परिपूर्ण माहौल में भगोरिया ने  ऐसा समा बांधा कि उस माहौल में शामिल होने के लिए सभी आतुर दिखाई दिए ।भगोरिया हॉट में बुधवार को ग्रामीणों  का भारी जन सैलाब उमड़ा दोपहर के 12, बजे जैसे जैसे ग्रामीणों का आना शुरू हो गया वैसे वैसे भगोरिया की धूम अपनी परवान चढ़ने लगी। 

भगोरिया हाट का दिन होने से लोगों में खूब उत्साह देखा गया

   आस-पास के दर्जनों गांवो से आए लोगों ने भगोरिया में शिरकत की। ग्राम के स्कूल मैदान में लोग ढोल और मांदल व बासुरी की धुन  पर मतवाले होकर नृत्य कर रहे थे।  मैजिक शो, लकड़ी के झूले, शीतल पेय, ठंडा गन्ना  रस , आमरस ,कुल्फी , आइसक्रीम आदि की दुकानों पर भारी भीड़ जुटी। लोगों ने इन सब का लुफ्त उठाया। ढोल एवं मंडल पर मदमस्त हो अधिकतर युवाओं की टोलियां देखि गई। बड़े-बड़े मांदल की धुन पर  गहनों से लदी युवतियां का समूह झूम झूम कर नाचते दिखाई दिए।  लोगो ने बर्फ के गोले कुल्फी और पान का आनंद भी उठाया। कुछ युवतियां के समूह  ड्रेस कोड में  थिरकते हुए नजर आए ।भगोरिया पर्व में  आधुनिक कला का रंग चढ़ता दिखाई दिया ।महिला आधुनिक श्रंगार करके आई, जबकि युवक जींस टी शर्ट जींस शर्ट व जूते में अपना रंग दिखा रहे थे ।आधुनिकता के कारण युवक युवतियों  अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। इस आधुनिक युग में में कई युवक युवतियां भगोरिया के एक-एक पल को अपने मोबाइल में कैद किया।

 खूब चला व्यापार

    भगोरिया में जमकर व्यापार हुआ सेव, भुजिया जलेबी, माझम शीतल पेय की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई । भगोरिया में आने वाले लोगों को पानी की व्यवस्था की। भगोरिया का उत्साह नेताओं  भगोरिया  की  मस्ती में मस्त होने के लिए मेले में पहुंचे। साथ भगोरिया देखने खट्टाली पहुचे। सभी नेता  मांदल की थाप पर अपने आप को थिरकने से भी नहीं रोक पाए । नेताओ ने खुद भी मांदल बजा कर मेले का आंनद  उठाया। व जमकर नाचे उनके साथ  अन्य नेता भी शामिल थे ।

भगोरिया हॉट अपने पूरे शबाब पर था

     Bबड़ी संख्या में ग्रामीणों ने झूले चकरी का लुफ्त उठाया ।दोपहर पश्चात जैसे-जैसे आदिवासियों की टोलियां मस्ती में चूर होकर ढोल मांदल बांसुरी की धुन जगह-जगह थिरकने लगे वैसे वैसे भगोरिया का परवान चढ़ने लगा। गांव से आई टोलियो ने  प्रमुख स्थानों पर पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जिससे हजारों ने मंत्रमुग्ध होकर निहारा नृत्य के दौरान युवाओं ने वाद्य यंत्रों की धुनों पर जमकर कुर्र कुर्र कुर्राटिया भी  लगाई।ग्राम के सरपंच ,चेनसिंह डवर , भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुलेश बघेल,  (छोटी खट्टाली-भीती) सरपंच बालू तोमर पूर्व सरपंच भावसिंह डुडवे सहित भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

 ग्राम पंचायत की ओर से सचिव कन्हैयालाल राठौड, एव कृष्ण मसानिया ने  व्यवस्थाएं संभाल रखी थी

     मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं क्षेत्रीय सांसद अनीता नागर चौहान ने उपस्थित ग्रामीणों को भगोरिया की एवं होली की बधाई दी।

    एव आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल एव क्षेत्रीय विधायक सेन महेश पटेल ने उपस्थित ग्रामीणों को भगोरिया की एवं होली की बधाई दी।

     अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल तहसीलदार सुनील राणा, एसडीओपी नीरज नामदेव, टीआई विजय वास्कले  चौकी प्रभारी  एवं ग्राम के पटवारी  राजस्व  निरीक्षक  पंकज चौहान सक्रिय रुप से दिखाई दिए। भगोरिया हाट में कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई पुलिस प्रशासन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में काफी सक्रियता से कार्य कर रहा था काफि शांतिपूर्ण भगोरिया हाट मना।तथा अपनी परंपरा का निर्वहन कर रहे थे साथ  ही  पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी शंकर सिंह जमरा काफी सक्रिय दिखाई दिए एवं पूरे पुलिस स्टाप के साथ पूरे कस्बे में घूमते रहै

 

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *