शेख़ नसीम / नई दिल्ली : भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर की मौजूदगी में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की अलग-अलग श्रेणियों में सबसे स्वच्छ शहरों को पुरस्कार प्रदान किए देश मे सबसे स्वच्छ शहरों में नम्बर-1 आए इंदौर शहर के लिए अवार्ड मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ग्रहण किए जबकी देश मे नम्बर-2 पर आए भोपाल के लिए पुरस्कार महापौर मालती रॉय ने ग्रहण किया।

देशभर में स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2024 की कैटेगरी में मध्यप्रदेश के इंदौर ने देश का सबसे स्वच्छ शहर का तमगा एक बार फिर हासिल किया वही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को देशभर में सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट में दूसरा स्थान मिला।

इसी तरह अलग-अलग कैटिगरी में मध्यप्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, बुदनी, शाहगंज जैसे शहरों ने भी स्वच्छता में अवार्ड जीते देश के अन्य शहरों अहमदाबाद, लखनऊ जैसे शहर भी पुरस्कार हासिल करने में कामयाब रहे है।