धार, ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधीनस्थ उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से धामनोद नगर में जल प्रदाय परियोजना का कार्य सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है। साथ ही, सीवरेज परियोजना का कार्य भी प्रगति पर है। नागरिकों को परियोजनाओं की उपयोगिता एवं लाभों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कम्पनी द्वारा समय-समय पर विभिन्न जनसंपर्क व संवाद गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।


इसी कड़ी में सामुदायिक विकास अधिकारी सुश्री सपना दुबे द्वारा धामनोद के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिला समूहों के साथ संवाद कर नल से स्वच्छ जल की उपयोगिता, स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव तथा सीवरेज परियोजना की भूमिका पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सुश्री दुबे ने महिलाओं को परियोजना से संबंधित शिकायत निवारण समिति की कार्यप्रणाली एवं संपर्क सूत्रों की भी जानकारी दी, जिससे नागरिक समय पर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें।