best news portal development company in india

महिला सशक्तिकरण के लिए एक अच्छा अवसर, आत्म निर्भरता के साथ ही आर्थिक रूप से मजबूती एवं सामाजिक पहचान मिलेंगी तोमर

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

     क्वेंट आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित एवं कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित टूल किट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) से पंजीकृत हस्तशिल्पीयों को एडवांस तुल्स का वितरण साईं रिसोर्ट होटल अलीराजपुर में किया गया। सामग्री वितरण कार्यक्रम में 50 ट्राइबल  एंब्रॉयडरी हस्तशिल्पीयों को सिलाई मशीन एवं 50  ट्राईबल ज्वेलरी हस्तशिल्पियों को टूलकिट का वितरण किया गया। कंपनी के निर्देशक जय कुमरावत ने बताया कि टूलकिट के माध्यम से शिल्पी अपने स्वयं का रोजगार कर अपने व्यापार को विस्तार कर पाएंगे एवं अपने उत्पाद में गुणवत्ता को बढ़ा पाएंगे। 

100 ग्रामीण आदिवासी हस्तशिल्पियों को टूल किट का किया वितरण

    इंदौर से आई  अर्पणा देशमुख सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) कार्यालय विकास आयुक्त, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की उपस्थिति में सभी हस्तशिल्पियों को टूल किट का वितरण किया गया।इस समारोह के अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर शिक्षाविद एवं समाजसेवी  भंगु सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे।उन्होंने कहा कि महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन एवं ज्वेलरी सामग्री निर्माण किट्स प्रदाय की गईं है। जिससे महिला सशक्तिकरण के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान किया है, 

महिलाओं को आत्म निर्भरता होकर आर्थिक रूप से मजबूती मिलेंगी अर्पणा देशमुख

 एवं उन्हें सामाजिक रूप से पहचान मिलेंगी तथा अपने उत्पाद को बेचने के लिए बाहर जाने का अवसर प्राप्त होगा।तोमर ने आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर का चयन कर आदिवासी महिलाओं को लाभार्थी बनाने पर संस्था निर्देशक जय कुमरावत का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। 

इस अवसर पर

 देवेंद्र सिंह डिजाइनर भोपाल, ज्योति कुमरावत अध्यक्ष आत्म जीवन सेवा संस्थान समिति इंदौर, कायर्क्रम प्रभारी मनीषा बडोले, प्रेरक गुलाबी तोमर, ज्योति जीवन बाला सहित हितग्राही महिलाएं आदि उपस्थित थी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *