राजधानी भोपाल एटीएस ने जमात ए मुजाहिदीन बांग्लोदश के आतंकियों के एक ओर मददगार अब्दुल करीब को विदिशा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले भोपाली मददगार सहवान खान को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने उसे 25 मार्च तक रिमांड पर लिया है।