best news portal development company in india

जल का सही उपयोग कर, भविष्य में जल संकट से बच सकते है संगोष्ठी के माध्यम से कृषकों को दी जा रही है जल संरक्षण की जानकारी

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

      बुरहानपुर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किसान संगोष्ठियों के आयोजन का दौर जारी है। इसी श्रृंखला में उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ग्राम सीवल एवं ग्राम हरदा में किसान संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में किसानों को जल का महत्व बताते हुए जल संवर्धन हेतु तकनीकी बताई गयी।

 पौधारोपण करने पौधारोपण की प्रक्रिया व उनकी देखभाल के तरीके भी बतलाये गये

      विदित है कि, जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किसान संगोष्ठियों का आयोजन कर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और किसानों को जल संचयन तकनीकों से रू-ब-रू करवाया जा रहा है। जिसके माध्यम से किसान वर्षा जल संचयन, भूमिगत जल की रिचार्जिंग तकनीक के बारे में जान पा रहे है और वे अपने खेतों में जल का बेहतर उपयोग कर सकते है। संगोष्ठी के माध्यम से उद्यानिकी फसलों की सिंचाई हेतु ड्रिप संयंत्र के फायदे, प्लास्टिक मल्चिंग का उपयोग कर बेहतर एवं लाभ की खेती करने के गूर सिखाये जा रहे है। विभाग का मुख्य उद्देश्य यही है कि क्षेत्र के किसान कृषि क्षेत्र में तरक्की करें। जिससे क्षेत्र का विकास हो और संपन्नता आये।

     ग्राम हरदा में आयोजित संगोष्ठी में जनप्रतिनिधिगण, जनपद सदस्य कमल सिंह पवार, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी  वेरसिंह बर्डे, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी  नंदकिशोर पवार एवं कृषकगण उपस्थित रहे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *