best news portal development company in india

सामाजिक ताने बाने के गठजोड़ से सेवा के बहुआयामी प्रकल्पों का संचालन प्रेरणादायी है प्रभारी मंत्री इन्दर सिंह परमार

SHARE:

 

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

        बड़वानी  आज प्रात आशाग्राम ट्रस्ट पहुंचकर वंचित वर्ग के लिए सीमित संसाधन एवं मितव्यई रहते हुए कैसे पुनर्वास के कार्य किये जा सकते हैं, यह देखने को मिला । साथ ही यह जानकर प्रसन्नता हुई कि यहां जिला प्रशासन के द्वारा जन सहयोग से एक और जहां जरूरतमंद कुष्ठ रोगियों के सुंदर प्रधानमंत्री आवास बनाए गए हैं ।  वहीं इस क्षेत्र को प्राण वायु से परिपूर्ण कर शिवकुंज पर्यावरणीय पाठशाला की रचना भी की गई है ।

       उक्त बातें प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री तथा बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री  इन्दरसिंह परमार ने आशाग्राम ट्रस्ट के अवलोकन के दौरान कही। उन्होंने सर्वप्रथम शिवकुंज पहुंचकर पंचमुखी हनुमानजी महाराज की पूजा अर्चना की । वही शिवकुंज योगा ग्रुप के द्वारा जन सहयोग से विशाल हनुमान जी प्रतिमा के रंग रोगन कार्य को सराहनीय बताया। 

       प्रभारी मंत्री  परमार के द्वारा स्वावलंबन एवं स्वाभिमान का प्रतीक ताने और बाने के गठजोड़ से बनी हस्त निर्मित होजरी वेस्ट दरी उत्पाद को देखकर प्रशंसा की एवं योगामेट व कार सेट के साथ-साथ अन्य सामग्री खरीदी। इसके पश्चात उन्होंने आशा चिकित्सालय का भ्रमण कर आयुष्मान कार्डधारी मरीजो के परिजनों से चर्चा कर मिल रही सुविधा की जानकारी ली । चिकित्सालय परिसर में निर्मित मृत्युंजय महादेव को उन्होंने मरीजो के उत्तम स्वास्थ्य के लिए अनुकूल आध्यात्मिक परिसर बताया। चौकसी वाला ज्वेलर्स के आर्थिक सहयोग से संचालित निराश्रित मानसिक रोगियों के आशा आश्रय गृह का भ्रमण कर मनोरोगियों के लिए संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य को अनुकरणीय बताते हुए जन सहयोग से संचालित इस प्रकल्प को और आगे बढ़ाने के लिए कहा। 

      उन्होंने मनोरोगियों से संवाद कर उनके सामुदायिक पुनर्वास के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग उपकरण निर्माण इकाई का भ्रमण कर उसे और विकसित करने के लिए जन भागीदारी से जोड़ने की बात कही। प्रभारी मंत्री  परमार को आशाग्राम ट्रस्ट के वरिष्ठ कार्यकर्ता  सचिन दुबे के द्वारा विभिन्न सेवा प्रकल्पों के अवलोकन कराने के साथ आवश्यक जानकारी प्रदान कर अपेक्षा पत्रिका  भेंट की गई। 

इस दौरान बड़वानी एसडीएम  भूपेंद्र रावत, एसडीओपी  दिनेश सिंह चौहान, थाना प्रभारी  कुशवाह, समाजसेवी श्री राम यादव मुच्छी, प्रभु यादव, आशाग्राम ट्रस्ट के श्री मनीराम नायडू, शिवकुंज योगा ग्रुप के  लव कुमरावत,  अंशुल महाजन  संजय सुगंधी  अमित भवरे,  प्रदीप किराडे आदि उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *