best news portal development company in india

बड़वाह में हम फाउंडेशन भारत की संस्कृति शाखा द्वारा पक्षियों के लिए रखे सिकोरे एवं अन्न

SHARE:

 

इक़बाल खत्री 

     एसडीएम सत्यनारायण दर्रो  के सानिध्य में हम फाउंडेशन भारत की संस्कृति शाखा बड़वाह द्वारा पक्षियों हेतु सिकोरे एवं अन्न पार्कों में रखा गया 

       खरगोन। बड़वाह भीषण गर्मी आसमान से बरसती आग से मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। मानव सेवा के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पक्षियों को राहत मिल सके।इसी को लेकर शुक्रवार को हम फाउंडेशन भारत 

      की संस्कृति शाखा बड़वाह द्वारा पक्षियों हेतु सिकोरे एवं अन्न पार्कों में रखने की व्यवस्था की गई यह बात  एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने कही।सर्वप्रथम कश्मीर में हुए मानवीय नरसंहार जो पर्यटकों पर हुआ ।उन्हें सामूहिक श्रद्धांजिल देते हुए दो मिनट का मौन रख आतंकवाद की घोर निंदा की गई 

शहर के पार्कों में सकोरे लगाने और अन्न व्यवस्था की शुरुआत की गई।

     प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज वर्मा जिला संरक्षक प्रवीण श्रीमाली जिलाध्यक्ष अर्चना आरस ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह महात्मा गांधी पार्क बस स्टैण्ड बड़वाह के पास पार्क में एकत्रित होकर पक्षियों हेतु सिकोरे लगाने और अन्न व्यवस्था की शुरुआत की गई ।तथा बड़वाह के अन्य पार्कों में जैसे अंबेडकर पार्क,साई मंदिर परिसर ,एरीकेशन पार्क,हाउसिंग बोर्ड पार्क,कन्या शाला परिसर, केला माता परिसर,,बीआरसी परिसर, पात्र गुरुकुल के पास बने पार्क तथा अन्य पार्कों और धार्मिक स्थलों पर पक्षियों हेतु सिकोरे और अन्न रखे गए।

सकोरे और अन्न रखने का मूल उद्देश्य गर्मियों में पक्षियों को पानी और अन्न की किल्लत होती हैं।इसलिए शहर के पार्कों में रखा गया।और समाज से जुड़े हर व्यक्ति से हम फाउंडेशन भारत के सदस्यो द्वारा अपील की गई ।आप सभी अपने अपने घर की छतों या पेड़ पर पक्षियों के लिए सिकोरे और अन्न की व्यवस्था करे । इसी के साथ 

सभी सदस्यो को प्रण दिलाया गया की हम सभी अपने अपने घरों पर सिकोरे और अन्न की व्यवस्था पक्षियों के लिए करेंगे।

जून माह में वृक्षारोपण किया जाएगा।

    अध्यक्ष नीति देशवाली ने कहा कि शाखा द्वारा जून महीने में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।शाखा द्वारा यह अनोखी पहल शुरू की गई है। पक्षियों की भूख प्यास बुझाने के लिए दाना-पानी पात्र शहरवासियों व बच्चों द्वारा पार्कों में लगाया जाएगा। जिसमें रोजाना पानी और दाने रखने की व्यवस्था की जा रही हैं।  इस कार्य में सभी का सहयोग मिल रहा है , लोग पशु-पक्षियों को दाना-पानी रख रहे है।अतिथियों द्वारा प्रेरणादायक बताया गया है।और इस आयोजन से सभी को प्रेरणा लेकर अपने अपने अपने घरों में एक सिकोरा अवश्य लगाना चाहिए और पक्षियों के लिए अन्न की व्यवस्था भी करना चाहिए।

 शाखा में इनका सराहनीय योगदान रहा।

  मुख्य अतिथि सत्यनारायण दर्रो अध्यक्षता हंसा कानूडे प्राचार्य,विशेष अतिथि डी एस पिपलौदे एवं मेवाराम बर्मन,शिवराज वर्मा , आशा चौधरी, उम्मेद सिंह मुजाल्दे, रघुनाथ धारेकर,कविता चौहान, विशाल सोनी,प्रीतिमा गंगराड़े,प्रिया चंद्रवंशी, ममता जाट, नैना सोनी, दीपिका यादव,ज्योति शर्मा, नवीन दुबे, राकेश शर्मा, धर्मेंद्र मंडलोई, दिलीप मुसले,गौरीशंकर शर्मा , रणवासी सांवले,मंजुलता जमरे , रत्ना कोठिया,पूजा चौहान ,खुशयाल पटेल,पवन, पीयूष खांडे एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डा परेश विजयवर्गीय ने किया तथा आभार प्रवीण श्रीमाली ने माना।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *