best news portal development company in india

अंधे कत्ल का खुलासा नाबालिक बालिका का हत्यारा आरोपी 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार

SHARE:

 

(फाइल फोटो)
 पुलिस चौकी उमरबन थाना मनावर की बडी कार्यवाही ।

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

           पुलिस चौकी उमरबन अन्तर्गत ग्राम बेलाली मे नाबालिक बालिका बालिका उम्र 17 साल की लाश मण्डावजी नदी के किनारे खेत मे पडी होने की सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी उमरबन जयपाल बिल्लौरे हमराह बल के घटना स्थल पहुच कर घटना स्थल व शव का निरीक्षण करने पर मृतिका बालिक की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हाथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। जिसकी घटना स्थल पर ही मृतिका बालिका के पिता की रिपोर्ट पर अपराध  एवं मर्ग कायम कर अनुसंधान मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, एसडीओपी महोदय श्रीमति अनु बेनिवाल (भा.पु.से.) मनावर, थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान घटना ग्राम बेलाली मण्डावदी नदी पर पहुच कर अंधेकत्ल का सूक्ष्यता से निरीक्षण किया गया तथा घटना स्थल का डाँग स्काँट और फिंगर प्रिंट अधिकारी को बुलाकर निरीक्षण कराया गया।  अंधे कत्ल की गंभीर को देखते हुए, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अक्षीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री गीतेश कुमार गर्ग के  निर्देशन मे एसडीओपी महोदय श्रीमति अन्नुबेनीवाल (भा.पु.से.) मनावर के मार्ग दर्शन मे एक टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए परिजनो व गांव लोगो से सूक्ष्मता से पूछताछ व गोपनीय जानकारी हासिल की गई। मृतिका बालिक और आरोपी एक ही कक्षा मे पढते थे मृतिका बालिका आरोपी से कुछ दिनो से बात नही कर रही थी इसी बात की रंजीश रखते हुए आरोपी विकास ने नाबालिक बालिका को मिलने बुलाया और उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।  गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुये आरोपी विकास पिता गजरात वास्केल उम्र 21 साल निवासी कलाल्दा को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भूमिका  – थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहन, चौकी प्रभारी उमरबन जयपाल बिल्लौरे, सउनि दिलीप सिंह, प्र.आर. राजेश सोलंकी, आर. प्रतीम, अरविंद व कपिल

 

गिरफ्तार आरोपी –  विकास पिता गजरात वास्केल जाति भिलाला उम्र 21 साल निवासी कलाल्दा थाना मनावर

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *