best news portal development company in india

मेरिट में आने वाले बच्चों का कलेक्टर ने किया स्वागत

SHARE:

इक़बाल खत्री 

12वीं का 77.71 प्रतिशत एवं 10वीं का 79.03 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

दो विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान बनाकर जिले का किया नाम रोशन 

       खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल की कक्षा 12वीं एवं 10वीं बोर्ड परीक्षा में खरगोन जिले का विगत वर्षों की तुलना में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आकाश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्य ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

      कलेक्टर सुश्री मित्तल ने 06 मई को प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले खरगोन जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से भेंट की और उनका फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा इस सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि आगे की पढ़ाई में भी इस स्थान का बरकरार रखने के लिए परिश्रम करते रहे और इससे अच्छा स्थान हासिल करने का प्रयास करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, बच्चों के पालक अभिभावक एवं विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे। 

जिला शिक्षा अधिकारी  शैलेन्द्र कुमार कानुडे ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा 06 मई 2025 कक्षा 10वीं एवं 12वीं का बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। कक्षा 12वीं का खरगोन जिले का परीक्षा परिणाम 77.71 प्रतिशत रहा जो कि संभाग में तीसरा स्थान है। वही कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान समूह में दो विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। पैराडाइज स्कूल से गांव की कक्षा 12वीं की जीव विज्ञान विषय की छात्रा शांभवी येवले पिता धनंजय येवले ने 500 में से 477 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट  सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं एक्सीलेंस स्कूल मंडलेश्वर की कक्षा 12वीं की छात्रा अबियली बवाहिर पिता मुर्तुजा बवाहिर ने जीव विज्ञान विषय में 500 में से 476 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार से कक्षा 10वीं का जिले का परीक्षा परिणाम 79.03 प्रतिशत रहा है। 

परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी हबीब बेग मिर्जा ने बताया कि कक्षा 10वीं में प्रियदर्शनी स्कूल खरगोन के जय राठौड़ ने 500 में से 489 स्थान प्राप्त कर जिले की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रियदर्शनी स्कूल बोरावां के कक्षा 10वीं के छात्र मोहित मंडलोई ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल खरगोन की छात्रा सरस्वती सोलंकी ने 500 में से 487 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

जिला शिक्षा अधिकारी  शैलेंद्र कुमार कानूडे ने हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं की परीक्षा में विगत तीन वर्ष में तथा हाई स्कूल कक्षा 10वीं में विगत 05 वर्ष में सर्वाधिक परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर तथा विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। उन्होंने बताया कि असफल विद्यार्थियों को निराश नहीं होना चाहिए। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष से परीक्षा पद्धति में परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत जो विद्यार्थी परीक्षा में असफल हुए हैं उन्हें दो बार परीक्षा देने का अवसर और मिलेगा।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *