best news portal development company in india

विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ

SHARE:

 

कलेक्‍टर डाॅ बेडेकर ने रक्‍तदाताओं की प्रसन्‍नता करते हुए कहा कि आप लोग समाज के प्रेरणा स्‍त्रोत है 

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

   अलीराजपुर कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक  राजेश व्‍यास की अध्‍यक्षता में विश्‍व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान का आयोजन कलेक्‍टर परिसर में किया गया । सर्वप्रथम भारत माता की पूजा अर्चना कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस शिविर में  सर्वप्रथम कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने  जिले मे कार्य करते  हुए 5 वी बार रक्‍तदान किया साथ अन्‍य रक्‍तदाताओं से चर्चा की एवं उनके रक्तदान करने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग ही समाज के प्रेरणा स्रोत हो। 

    युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है, लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें।

  

    इस दाैरान पुलिस अधीक्षक  राजेश व्‍यास ने भी रक्‍तदान किया । साथ ही अन्‍य रक्‍तदाताओं का उत्‍साहवर्धन करते हुए कहा कि  सभ्य समाज के व्यक्ति न  केवल अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं, तो क्यों नहीं हम रक्तदान के महान कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

 

    इस दौरान डिप्‍टी कलेक्‍टर  जीपी अग्रवाल , तहसीलदार  संतोष रत्‍नवात ,  हर्षल बेहरानी , स्‍थापना सहायक  लोकेन्‍द्र निगवाल , स्‍टेनो सहायक  योगन्‍द्र चौहान , जनसुनवाई सहायक अंनता रावत सहित  सपना रत्‍नवात ने भी  रक्‍तदान किया।

    रत्‍नावत ने बताया कि उनके जीवन काल में यह प्रथम मौका है जब उन्‍हे रक्‍तदान किया , रक्‍तदान कर काफी खुशी प्राप्‍त हुई । इस रक्‍तदान   शिविर के माध्‍यम से कुुल 25 यूनिट एकत्रित की गई । इस दौरान  राजेन्द्र टवली सचिव रेड क्रॉस सोसायटी, डॉ प्रीति बाला बघेल ब्लड बैंक इंचार्ज, डॉ प्रमेय रेवड़ियां टीम रक्तदूत, कादु सिंह डुडवे सामाजिक कार्यकर्ता, कपिल राठौड़ जोबट, महेंद्र टवली, किशन राठौड़ सहित अन्‍य समाजसेवी उपस्थित थे ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *