best news portal development company in india

अग्रिम खाद उठाव कर बाद की परेशानियों से बचे- प्रबंध संचालक पीएस धनवाल

SHARE:

 

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

         खरगोन। शासन की अग्रिम खाद भंडारण योजना अंतर्गत अब तक खरगोन जिले की 128 सहकारी संस्थाओं में 33 हजार 359 मेट्रिक टन एवं बडवानी जिले की 54 सहकारी संस्थाओं में 17 हजार 196 मेट्रिक टन खाद का भंडारण कर लिया गया है। जिसमें से खरगोन जिले में मात्र 02 हजार 387 मेंट्रिक टन तथा बडवानी जिल में 231 मेंट्रिक टन खाद का किसानों के द्वारा उठाव किया गया है जो कि अत्यंत कम है। 

इस संबंध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के प्रबंध संचालक  पीएस धनवाल द्वारा किसानों से अपील की गई है कि किसान अपनी खरीफ फसलों के लिए लगने वाले खाद का अग्रिम भंडारण कर लें, ताकि सीजन के समय उन्हें खाद उठाव करने में कोई परेशानी का सामना न करना पडें। वर्षा प्रारंभ होते ही उर्वरकों की मांग बढ जाती है, यदि किसानों द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुसार खाद संस्था से अग्रिम उठाव कर लिया जाता है, तो संस्था के गोदाम में रिक्तता आने से संस्था द्वारा और अग्रिम भंडारण कर लिया जाएगा। ताकि संस्था को खाद भंडारण के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो सकेगा। वही किसानों को भी पीक सीजन में खाद आपूर्ति की समस्या भी नही रहेगी। 

खरगोन एवं बडवानी जिले की सभी संस्थाओं को निर्देश्रित किया गया है, कि संस्था कार्य क्षेत्र के समस्त ग्रामों में डोंडी पिटवाकर किसानों को अग्रिम खाद के उठाव के लिए प्रेरित किया जाए। ताकि किसानों को पीक सीजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। कृषि विभाग के मैदानी अमले से भी अनुरोध किया गया है कि अपने क्षेत्र के किसानों को सहकारी संस्थाओं में भंडारित रासायनिक खाद के उठाव के लिए प्रेरित किया जाए।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *