best news portal development company in india

आंतरिक सुरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा हेतु हुआ बैठक का आयोजन

SHARE:

 

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

    बड़वानी भारत और पाकिस्तान की सीमा पर उत्पन्न तनाव की स्थिति के मद्देनजर प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा हेतु शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में कलेक्टर गुंचा सनोबर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक  जगदीश डावर की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारी द्वय ने कहा कि फिलहाल दोनो देश के मध्य युद्ध की घोषणा नही हुई है, लेकिन चल रहे तनाव की स्थिति को देखते हुए अगर भविष्य में ऐसी परिस्थितियां निर्मित होती है तो आपातकालीन स्थिति हेतु सभी आवश्यक एवं सुरक्षा की दृष्टि से की जाने वाली तैयारियां अलर्ट मोड पर रहे। सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करे, क्योकि इन परिस्थितियों में इसकी अहम भूमिका है। 

   इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा  शरदचन्द्र राय से जिला कार्यालय पर उपलब्ध संसाधन की समीक्षा कर संसाधनों की वर्तमान स्थिति जानते हुए खराब संसाधनों को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिये। साथ ही आपदा मित्र एवं आपदा में बचाव कार्य करने वाले दलों के सदस्यों को सक्रिय करने के निर्देश भी दिये। 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की इन बिन्दुओ पर चर्चा

     पुलिस प्रशासन जिले के महत्वपूर्ण औद्योगिक एवं स्थलों पर सुरक्षा आडिट कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करे। रात में पेट्रोलिंग कर प्रकाश व्यवस्था आदि की जांच करे। धार्मिक स्थलों की प्रबंधक समिति से चर्चा करे।

    अस्पतालों में विशेष रूप से व्यवस्था करने की आवश्यकता है। अस्पतालों में आपातकालीन दवाईयों की समुचित व्यवस्था रखे। बर्न यूनिट में आवश्यक दवाईया एवं उपकरण हो। ब्लड बैंक की पर्याप्त व्यवस्था रखे। एम्बुलेंस सेवा की भी समीक्षा कर ले। 

निजी अस्पतालों से भी समन्वय बनाकर उन्हे भी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित करे। 

ऽ जिले के समस्त सीएमओं जिले में आने वाले सभी जल स्त्रोतों एवं ओवर टैंक की 24 घंटे निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था रखे। फायर फायटर वाहनों की स्थिति की समीक्षा करे। जहां भी दुरूस्ती की आवश्यकता हो तुरंत करवाये व किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रखे। नगरीय निकायों के आपातकालीन निकासी मार्गो को चिन्हांकित करे। 

ऽ विद्युत विभाग के अधिकारियों से किस प्रकार ब्लैक आउट के निर्देश मिलने पर कार्य किया जायेगा, इसकी जानकारी लेकर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये।

 

    उच्च कार्यालय द्वारा ली गई वीसी में यह निर्देशित किया गया है कि हितग्राहियों को 3 माह का राशन एक साथ प्रदान किया जाये। 

    महत्वपूर्ण एवं आवश्यक सेवाओ जैसेः- तेल, पेट्रोल, दूध, खाद, बीज की सीमित न्यूनतम मात्रा में रिजर्व करके रखे। निकटतम आर्मी केन्द्र के नोडल अधिकारी से संपर्क रखे। 

    जिला एवं तहसील स्तर पर पुलिस कन्ट्रोल रूम को कमान्डेंट कन्ट्रोल रूम बनाया जाये। राहत कैंप के लिए जगहों को चिन्हांकित करके रखा जाये।

 

    सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक एवं तथ्यहीन अफवाहों पर नजर रखी जाये। जिले वासी सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाये रखे एवं अनावश्यक तनाव की स्थिति उत्पन्न न करे। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, अपर कलेक्टर  केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश, एसडीएम  भूपेन्द्र रावत, डिप्टी कलेक्टर  शक्तिसिंग चौहान, तहसीलदार बड़वानी  हितेन्द्र भावसार, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे, एसडीओपी  दिनेशसिंह चौहान, थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, सीएमओ बड़वानी  सोनाली शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *