best news portal development company in india

रमेशचंद्र गुप्ता के निधन पर परिजनों नें दान की उनकी आँखे

SHARE:

 

हमारे पिता की आँखे दो अंधेरी जिंदगीयों को रोशन करेगी



धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

      कुक्षी।पोरवाड़ समाज के वरिष्ठ रमेशचंद्रजी गुप्ता का शनिवार को (78) आकस्मिक निधन हो गया.लेकिन जाते जाते रमेशचंद्र जी दो लोगों की जिंदगी रोशन कर गये।दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रमुख बड़े भ्राता वरिष्ठ समाजसेवी संतोषीलालजी गुप्ता व उनके पुत्र युवा समाजसेवी अजय गुप्ता परिजनों नें आँखे दान करने का निर्णय लिया.पिता के आकस्मिक निधन से आहत पुत्र अजय गुप्ता व उनकी पुत्रीयो नें कहा की हम गर्व महसूस कर रहे है हमारे पिता की आँखे दो अंधेरी जिंदगीयों को रोशन करेगी.इस दुख की घड़ी में छितरसा परिवार का यह निर्णय एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो नगर में दूसरों को भी प्रेरित करता रहेगा.इस महादान के पुनीत कार्य के लिए सिंघाना के समाजसेवी अनिल गुप्ता नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने परिजनों से चर्चा कर एमके इंटरनेशनल आई बैंक बड़वानी के प्रभारी डॉ. चंद्रेश पहाड़िया को सूचना दी वे अपनी टीम के साथ पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण किया.अनिल गुप्ता बताया की नेत्रदान जैसे कार्यों से समाज में नई सोच साथ जागरूकता आवश्यक है.इनके प्रयास से सिंघाना अब तक आठ नेत्रदान किये जा चुके है।

      इनकी अंतिम यात्रा में समाजजनों के साथ बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य जनों नें शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. अंतिम संस्कार तीर्थ स्थल कोटेश्वर पर किया गया. मुखाग्नि पुत्र अजय गुप्ता ने दी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *