best news portal development company in india

मजदूरों के बीच पहुंची न्यायाधीश मजदूरों ने बताई समस्याएं

SHARE:

 

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

      खरगोन। किसी ने कहा कुटी (प्रधान मंत्री आवास) नहीं मिला, किसी को अनाज नहीं मिल रहा, किसी के आधार कार्ड में संशोधन नहीं हो पा रहा है, इस तरह की समस्याएं तब सामने आई जब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं वरिष्ठ खंड न्यायाधीश सुश्री प्रीति जैन चोली रोड मंडलेश्वर में निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मजदूरों से रूबरू हुई। सुश्री जैन विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से जब मजदूरों से मिली तब मजदूरों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। सुश्री प्रीति जैन ने मजदूरों को बताया कि सरकार की किसी भी योजना का लाभ तभी मिल पाता है जब आप उस योजना के लिए बने नियम के दायरे में आते हो। पीएम आवास योजना के उन्हीं व्यक्तियों को लाभ मिल सकता है जिनकी अपनी जमीन हो, जो खुद के नाम पर दर्ज हो तथा मकान कच्चा बना हो। मजदूर को अपना श्रमिक पंजीयन संबल कार्ड आयुष्मान कार्ड आदि बनवा लेना चाहिए। तभी वह सरकार की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। 

       न्यायाधीश सुश्री जैन ने कहा कि हर व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाना चाहिए और अपने वाहन का बीमा रजिस्ट्रेशन भी करवाना चाहिए। जिससे दुर्घटना होने की स्थिति में आप को कोई समस्या नहीं हो। यदि आपके पास लाइसेंस नहीं है गाड़ी का बीमा नहीं हैं और आपका एक्सीडेंट हो जाता है इससे सामने वाले की मौत हो जाती है या घायल हो जाता है तो इसे में आपको उसके उपचार का खर्च या मरने पर उसके परिवार को मुआवजा राशि खुद देना पड़ेगी और यह राशि बहुत ज्यादा भी हो सकती है जिसे आपकी जमीन जायदाद बेचकर दिया जा सकता है। इसलिए सावधान रहे और अपना लायसेंस बनवा ले और वाहन का बीमा भी करवा ले।इस अवसर पर न्यायाधीश द्वारा मजदूरों को लायसेंस बनवाने के मदद की बात कही।इस अवसर पर पी एल वी दुर्गेश राजदीप जाेजू मुड़ियादन विधि छात्रा गौरी मालवीया सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *