best news portal development company in india

वार्ड 41 उपचुनाव, निर्दलीय प्रत्याशी अहमद अकबर खान ने दिखाया दम, मिल रहा भारी जन-समर्थन…

SHARE:

 भोपाल / वार्ड 41 के उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय अहमद अकबर खान की चुनाव मैदान में मौजूदगी से चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है पिछले चुनाव में दूसरे नम्बर पर रहे अहमद अकबर खान इस बार चुनाव जीतने की स्थिति में दिख रहे है वार्ड 41 में निर्दलीय प्रत्याशी अहमद अकबर खान को ज़ोरदार जन समर्थन के साथ ही वार्डवासियों का आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है। वार्ड 41 की जनता का ज़ोरदार समर्थन और सहयोग मिलने पर अहमद अकबर खान ने कहा कि इस बार मुझे वार्ड 41 के हर क्षेत्र हर कॉलोनी में जनता का पूरा समर्थन कर रहा है मुझे विश्वास है वार्ड 41 की जनता इस बार 5 तारीख को केक का बटन दबाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाएगी पिछली बार जो कमी रह गई थी इस बार वो कमी दूर हो जाएगी वार्डवासियों ने अगर मुझ पर भरोसा जताया और मुझे भारी मतों से विजयी बनाया तो में वार्ड के जो अधूरे काम है जो सालों से रुके पड़े है उनको जल्द से जल्द पूरा करवाऊंगा में क्षेत्रीय विधायक के पास जाऊंगा नगर-निगम कमिश्नर के पास जाऊंगा और वार्ड के विकास कार्यो के लिए पैसा लाऊंगा और अगर मुझे विकास-कार्य के लिए पैसा नही मिला तो में अनशन करूंगा धरना और प्रदर्शन करूंगा में निर्दलीय होकर भी वार्ड 41 के वो सारे काम करा लूंगा जो पार्टी विशेष के पार्षद नही करा पाते है मेरा एक ही मकसद है वार्ड 41 को भोपाल का आदर्श वार्ड के तौर पर स्थापित करना जहाँ वार्ड वासियो को बेहतरीन सड़के, साफ-सफाई, पेयजल, सीवेज और गंदे पानी की निकासी, बड़े नालों की बाउंड्रीवाल और पक्की नालियां, कचरे के लिए अलग-अलग जगह पर डस्टबिन रखवाना ताकि कचरा यहाँ वहाँ ना जाए वार्ड 41 एकदम साफ सुथरा और क्लीन रहे इसके लिए वार्ड 41 की जनता को एक बार मुझे मौका देना पड़ेगा। 

बाग दिलकुशा के निवासी अहमद अकबर खान वार्ड 41 के पूर्व पार्षद स्वर्गीय अकबर खान के पुत्र है तथा उनकी माताजी फहमीदा अकबर खान भी वार्ड 41 की पूर्व पार्षद रह चुकी है अहमद अकबर खान को राजनीति माहौल विरासत में मिला है और राजनीति में बचपन से ही अपने पिता के साथ जुड़े हुए थे। पिता अकबर खान के निधन के बाद अहमद अकबर खान ने कांग्रेस से टिकट का दावा किया था लेकिन कांग्रेस ने अहमद के दावे को दरकिनार करते हुए भोपाल के सबसे वरिष्ठ पार्षद मोहम्मद सगीर को टिकट दे दिया था टिकट वितरण से नाराज़ अहमद अकबर खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और 3221 वोट हासिल करके दूसरे नम्बर पर आए थे मोहम्मद सगीर के निधन के बाद उपचुनाव में अहमद अकबर खान ने फिर कांग्रेस से टिकट माँगा था इस बार भी कांग्रेस ने अहमद के दावे को अनदेखा करते हुए मोहम्मद फहीम को टिकट दे दिया अहमद अकबर खान ने टिकट वितरण पर कहाकि कांग्रेस अब पहले जैसी पार्टी नही रही है कांग्रेस की राजनीति में चापलूसी बहुत बढ़ गई है जो जितनी ज़्यादा चापलूसी करता है उसे उतना बड़ा पद और चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलता है में हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए निरंतर कार्य करता रहा हूँ कांग्रेस के हर धरने और प्रदर्शन में अपनी भूमिका निभाता रहा हूँ और प्रदर्शन के दौरान मुझ पर पुलिस केस दर्ज हो रहे हो फिर भी इतना सब करने के बाद भी कांग्रेस के नेताओ का मुझे टिकट ना देना बहुत अफसोसजनक बात है अहमद अकबर खान ने आगे कहा कि जिसको कांग्रेस ने टिकट दिया है उसका कोई जनाधार नही है उसे कोई नही जानता बस चापलूसी के आधार पर कांग्रेस ने उसको टिकट दे दिया है इसलिए मैने दोबारा निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है पिछली बार मे दूसरे नम्बर पे आया था अबकी बार मुझे पहले नम्बर पे आना है मुझे इस बार वार्ड की जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और में दावे से कह सकता हूँ वार्ड 41 की जनता का वोट मुझे ही मिलेगा और वार्ड की जनता इस बार मुझे ही चुनेगी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *