best news portal development company in india

शिक्षक बनाते है नई पीढ़ी की नींव, वे देते है ज्ञान को सही दिशा: कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर

SHARE:

 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बोरकुआं स्थित शासकीय हाई स्कूल का भ्रमण किया। कलेक्टर डॉ बेडेकर का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री सत्येन्द्र चावड़ा, स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ कलेक्टर डॉ बेडेकर ने विद्या की देवी सरस्वती मां एवं देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा को नमन कर, दीप प्रज्वलन करते हुए हुआ। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी  अर्जुन सोलंकी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग  संजय परवाल, एडीपीसी  रामानुज शर्मा सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं विद्यालय शिक्षकों को दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने गुरु की आज के युग में प्रासंगिकता विषय पर उद्बोधन देते हुए बताया की आज के युग में जानकारी और ज्ञान तो गूगल, इंटरनेट, किताबों में पहले से अधिक सुलभता से उपलब्ध है फिर भी गुरु की महत्ता और अधिक बढ़ गई है, गुरु ही ज्ञान की दिशा, सही और गलत के बीच में अंतर करने की अंतरात्मा जागृत करते है। उन्होंने बच्चों से कहा की एक अच्छा छात्र अपने अध्यापक से अनंत ज्ञान ले सकता है ये सिर्फ विद्यार्थी की लगन और जिजीविषा पर निर्भर करता हैं। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें बताया की ज्ञान ही ऐसी चीज है जो जीवन निर्माण का कार्य करता है इसलिए विद्यालय में मिल रही शिक्षा को मन लगाकर ग्रहण करे। इस दौरान उन्होंने अपने विद्यालय के दिनों को  भी याद किया। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने प्राचार्य  चावड़ा का सम्मान करते हुए कहा कि आज का दिन शिक्षकों के सम्मान का दिन है और शिक्षक ही इस समाज की नींव मजबूत करने का कार्य करते है। इसके बाद कलेक्टर डॉ बेडेकर ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया और विद्यालय में निर्मित आईसीटी लैब और पुस्तकालय कक्ष का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के बच्चों द्वारा हाई स्कूल के हायर सेकेण्डरी उन्नयन के सवाल पर अधिकारियों को निर्देश दिए की विद्यालय के उन्नयन के लिए प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजे ताकि बच्चों को हायर सेकेण्डरी के लिए दूर नहीं जाना पड़े।

पोषण माह के अंतर्गत मोटे अनाज के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास पूरे जिले में किए जा रहे है ताकि कुपोषण को खत्म किया जा सके: कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर 

 

अलीराजपुर  महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया की महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण माह के संबंध में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में  अन्न रेसिपी जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्टर कार्यालय में स्थित जनसुनवाई कक्ष में किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं एडीएम एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अभिषेक चौधरी ने मोटे अनाज से बनाए गए  व्यंजन  का अवलोकन किया और टेस्ट किया। ये सभी व्यंजन जिले के स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए थे, कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी स्व सहायता समूह की महिलाओं से जाना कि उन्होंने ये व्यंजन कैसे तैयार किए और बनाने में कितना समय लगता है। उनसे चर्चा करते हुए बताया कि  अन्न मानव स्वास्थ्य के लिए वरदान है, इससे मानव शरीर में कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण रहता है, मधुमेह की बीमारी से राहत मिलती है। इस प्रकार के व्यंजन देखकर लगता है की  अन्न न केवल स्वास्थ्यवर्धक है अपितु स्वाद से भी परिपूर्ण है। पोषण माह के अंतर्गत मोटे अनाज के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस तरह के प्रयास पूरे जिले में किए जा रहे है ताकि कुपोषण को खत्म किया जा सके। इस दौरान अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे, डिप्टी कलेक्टर  जीपी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

नर्मदा ज्ञान केंद्र पर आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एसडीएम  पांडे

अलीराजपुर  शिक्षक दिवस के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  तपीस पांडे जिला प्रशासन द्वारा संचालित नर्मदा ज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। विद्यार्थियों से बात करते हुए उन्होंने बताया की  आपके प्रथम गुरु माता पिता है जिन्होंने आपको पहला ज्ञान दिया गया तो दैनिक माता पिता को नमन करें ।  स्कूल, लाइब्रेरी के गुरु आपके जीवन की अगली पीढ़ी तैयार करते है इसलिए सम्मान करे। एसडीएम  पांडे ने विद्यार्थियों से अपने जीवन को बातें भी साझा की और बताया की कैसे धीरे धीरे तकनीक के परिवर्तन से शिक्षा का स्वरूप बदल गया है। उन्होंने अलीराजपुर तहसीलदार  हर्षल बेहरानी की प्रशंसा करते हुए कहा की उनके प्रयासों से ये ज्ञान केंद्र इतनी कुशलता से संचालित हो रहा है, ऐसा ही प्रयास अन्य जगह भी होना चाहिए। इस दौरान ज्ञान केंद्र के विद्यार्थी उपस्थित थे।

24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 2.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

 अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 2.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -3.0 , जोबट में -2.1 ,उदयगढ़ में -0.0, च. शे. आ. नगर में -2.0, कट्ठीवाड़ा – 5.0, सोण्डवा में -0.0 कुल 12.1 मिलीमीटर वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 05 सितम्बर तक 1116.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -1383.0, जोबट -1089.3, उदयगढ़ -1076.4, च. शे. आ. नगर -1003.7, कट्ठीवाड़ा -1603.0 , सोण्डवा -544.0 कुल 6699.4 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 634.0 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *