best news portal development company in india

अवैध मादक पदार्थ गाँजे पर पुलिस थाना डही की बडी कार्यवाही

SHARE:

  

कपास के खेत में लगे गाँजे के कुल 578 पौधे किमती 18 लाख 18 हजार 950 रुपये को किया गया जप्त

उल्लेखनीय कार्यवाही – श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपीयो की गिरफ्तारी एंव धरपकड की कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में श्री इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार एंव श्री सुनिल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी के उचित मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डही उनि दिलीप कुमार तडेवला व उनकी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम घाणा वारतीपुरा में मुखबिर के बताए स्थान कुँए के पास सखाराम भिलाला के कपास के खेत में लगाये गये अवैध मादक पदार्थ गाँजे के कुल 578 नग छोटे-बडे हरे पौधे कुल 363.79 कि.ग्रा. वजनी किमती 18 लाख 18 हजार 950 रुपये के जप्त किये गये। संदेही/आरोपी सखाराम भिलाला निवासी ग्राम घाणा की तलाश करते फरार होना पाया गया। फरार आरोपी सखाराम भिलाला के विरूद्ध थाना डही पर अपराध क्रमांक 210/2024 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपी सखाराम भिलाला निवासी घाणा की तलाश जारी होकर प्रकरण विवेचना में है।

जप्त मश्रुका – अवैध मादक पदार्थ गाँजे के कुल 578 नग छोटे-बडे हरे पौधे कुल 363.79 कि.ग्रा. वजनी किमती 18 लाख 18 हजार 950 रुपये

फरार आरोपी – संदेही/आरोपी सखाराम पिता भलिया डावर जाति भिलाला निवासी वारतीपुरा ग्राम घाणा

सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डही उनि दिलीप कुमार तड़ेवला, सउनि जितेन्द्र नरवरीया, सउनि नादानसिहं गिरवाल, सउनि खजानसिंह रावत, प्र. आर. 602 भारतसिह, प्रआर. 438 इन्द्रदेव, प्रआर. 245 नरपत, म.प्रआर. 467 संगीता बारीया, म.आर.376 आशा, आरक्षक 815 दिनेश, आरक्षक 1066 अनिल, आरक्षक 552 संजय, आरक्षक 479 लक्ष्मण, आरक्षक 407 संदीप का सराहनीय योगदान रहा।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *