best news portal development company in india

दुआ-ए-खास के साथ 77वा आलमी तब्लीगी इज्तिमे का समापन हुआ…

SHARE:

 भोपाल / 4 दिनी 77वा भोपाल का आलमी तब्लीगी इज्तिमे का आज दुआ-ए-खास के साथ समापन हो गया दिल्ली मरकज़ से आए तब्लीगी जमात के आलमी अमीर मौलाना साद साहब ने दुआ कराई। दुआ-ए-खास 12 बजकर 22 मिनट पर शुरू हुई और 12 बजकर 44 मिनट पर खत्म हुई इस दौरान मौलाना साद साहब की दुआ पर लाखों की संख्या में आए लोगो ने आमीन कहा।

2 दिसम्बर पीर (सोमवार) को दुआ का वक्त सुबह 9 बजे के बाद का तय किया गया था लेकिन भारी ट्रैफिक-जाम की वजह से दुआ का वक्त बढ़ा दिया गया था दुआ से पहले मौलाना साद साहब ने जमात में जाने वाले हज़रात को हिदायतें दी और आम मजमे से खिताब करके फरमाया दुनिया मे कई तरह की मेहनते हो रही है और हर मेहनत अल्लाह के यहाँ कुबूल नही है जो मेहनत हमारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्ल. लेकर आए है बस वही मेहनत अल्लाह के यहाँ कुबूल होगी हमे नबी वाले काम को किस तरह करना है ये हदीस की किताबो से और सहाबा के तरीका-ए-मेहनत से मालूम होगा की आपने और आपके सहाबा ने इस मेहनत को किस तरह किया और सहाबा किराम रज़ि. ने इस मेहनत के नतीजे में अल्लाह की तरफ से कौन-कौनसी मदद हासिल की ये मेहनत ईमान को बनाने के लिए और तमाम इंसानियत को जहन्नम से बचाने के लिए दी गई है ये आमाले-दावत आमाले-हिदायत है जो कयामत तक आने वाले इंसानो के लिए है। अल्लाह के नबी ने हमे जो ज़िन्दगी गुज़ारने का तरीका बताया है बस उसी तरीके पर दुनिया और आख़िरत की कामयाबी है अल्लाह के नबी के तरीके को छोड़कर कोई भी शख़्स ना दुनिया मे कामयाब हो सकता है और ना आख़िरत में कामयाब हो सकता है। माल व दौलत, अस्बाब, कुर्सी और ओहदे, मंसब इन तमाम चीज़ों में थोड़े से वक्त के लिए कामयाबी मिल जाएगी लेकिन दीन के ज़रिए हमेशा की कामयाबी अल्लाह रब्बुल-इज़्ज़त देंगे दुनिया मे चैन और सुकून की शक्ल में और आख़िरत में हमेशा-हमेशा जन्नत की नेमतों की शक्ल में, बेवकूफ और जाहिल है वो शख्स जो दुनिया की चीज़ों में पड़कर आख़िरत को भुलाए बैठा है।

दुआ के बाद तकरीबन 2000 जमातों के साथियों से मौलाना साद साहब ने मुसाफा किया इसके बाद ये जमाते देश विदेश में इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए रवाना हो गई। दुआ के फौरन बाद पैदल आए लोगो को इज्तिमगाह से जाने दिया गया दुआ के 1 घण्टे बाद 2 व्हीलर गाड़ियों को निकाला गया 2 घण्टे बाद 3 व्हीलर और 4 व्हीलर गाड़ियों को पार्किंग से छोड़ा गया  रास्ते मे इज्तिमे में आए लोगो के लिए फ्री चाय-नाश्ते और पीने के पानी का इंतज़ाम किया गया था।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *