best news portal development company in india

भीकनगांव में 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों के बनाएं आयुष्मान कार्ड बनाए

SHARE:

 

इक़बाल खत्री

खरगोन ।नगर परिषद भीकनगाव सीएमओ संजय कानूनगो एवं स्वास्थ्य विभाग बीएमओ डॉ. विजय वर्मा के मार्गदर्शन में 02 दिसंबर को सिनियर सिटीजन 70 प्लस आयुवर्ग के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाये गये। जिसमें वार्ड 01 से 05 तक के सभी सिनियर सिटीजन 70 प्लस आयुवर्ग के नागरिकों का ई-केवायसी कर आयुष्मान कार्ड बनाये गये। स्वास्थ्य विभाग के ऑपरेटरों द्वारा 16 एवं नगर परिषद के ऑपरेटरों द्वारा 24 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। 

इस दौरान बीईई  गजानन लहाने एवं सेक्टर सुपरवाईजर भगवान यादव,  नयनसिंह सोलंकी, नगर परिषद के  संजय गीते, राहुल तोनगरे, दिलीप बोरसे, सुमित लाड, रविन्द्र परिहार, धर्मेन्द्र तिरोले एवं वार्ड की आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा सुपरवविजन कर आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग प्रदान किया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *