best news portal development company in india

धार के थाना पीथमपुर क्षेत्र में रात्रि के समय घर की राह भटके 05 साल के बालक को डायल-112/100 एफ.आर.व्ही. ने परिजन से मिलाया

SHARE:

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

धार के थाना पीथमपुर क्षेत्र के इंडोरामा में एक 05 वर्षीय बालक मिला है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 22-05-2025 को रात्रि 01:45 बजे प्राप्त हुई। 

सूचना प्राप्ति पर तत्काल पीथमपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक राजू परमार एवं पायलेट महेश कोशल ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के परिजन की तलाश की । परिजन के मिल जाने पर डायल-112/100 एफ. आर. व्ही. द्वारा सत्यापन उपरांत बालक को सुपुर्द किया गया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *