best news portal development company in india

उदयगढ पुलिस के द्वारा चोरी करने वाली गेंग का पर्दाफाश 2, नाबालिग सहित कुल 06 आरोपी गिरफतार

SHARE:

 चोरी गया मश्रुका जप्‍त करने मे सफलता प्राप्‍त 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्यास ने बताया कि विगत वर्ष 2024 में थाना उदयगढ क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 26,27.07.2 की दरमियानी रात को शा.उ.मा.वि.कानाकाकड मे अज्ञात बदमाशों द्वारा स्कूल से 1. All in one pc-01 (hp-compny) किमती 37000/-अनुमानित, 2.Ahuja company के दो स्पीकर- किमती 4038/-अनुमानित, 3.Okaya company की 8 बैटरिया (छोटी)- किमती 30400/- अनुमानित, 4.एक कम्प्युटर टेबल-01 किमती 1000/- अनुमानित, 5.UPS 2KVA Online किमती 4100/- अनुमानित, 6.की बोर्ड+माउस- 01 किमती 600 रूपये अनुमानित कुल किमती मश्रुका अनुमानित 77138/-रूपये की चोरी कर ले गये थे। सूचना पर थाना उदयगढ़ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान मे लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास ने बताया कि ग्रामीण स्‍कूल मे अज्ञात बदमाशों के द्वारा बडे स्‍तर पर चोरी की वारदात को अंजाम देना पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण था। अज्ञात बदमाशों की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट  नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उदयगढ के अधीनस्‍थ टीम गठित की गई। 

गठित पुलिस टीम के द्वारा घटना दिनांक से ही अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु त्‍वरित कार्यवाही की जा रही थी, जिसके परिणामस्‍वरूप ही मुखबीर की सुचना के आधार पर पुलिस टीम को दिनांक 05.12.2024 को सूचना प्राप्‍त हुई कि ग्राम कानाकाकड स्‍कूल मे चोरी गया कम्प्युटर इत्‍यादि सामान बेचने हेतु बावडी खुर्द व उदयगढ़ के लडके घुम रहे हैं। मुखबीर के दवारा दी गई सूचना पर उदयगढ पुलिस के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी 1.रमेश पिता धनसिह बघेल भील उम्र 19 वर्ष निवासी बावडी खुर्द, 2.जितेन्द्र पिता जदेसिह डावर भीलाला उम्र 24 साल निवासी बावडी खुर्द जामू फलिया, 3.प्रवीण पिता पानसिह बघेल भील उम्र 20 साल निवासी बावडी, 4.सूजल पिता रमेश चौहान पटलिया उम्र 20 साल निवासी  बावडी खुर्द मेमर फलिया व अन्य 2 बाल अपचारी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्‍त हुई है। गिरफतार आरोपीयों से पूछताछ करते इनके कब्जे से कम्प्युटर सामग्री जप्‍त की गई है तथा गिरफतार आरोपीयों को माननीय न्यायालय जोबट में पेश किया  गया है। 

पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास ने बताया कि ग्रामीण स्‍कूल में हुई चोरी की वारदात को पुलिस की लगातार सक्रियता/सघनता से त्‍वरित कार्यवाही के परिणामस्‍वरूप 6 आरोपियों की गेंग को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्‍त हुई है, जिसमें थाना प्रभारी उदयगढ ब्रजभूषण हीरवे, उनि.शंकरलाल रावत, उनि भारतसिंह नायक,  प्रआऱ.64 नानसिंह, प्रआऱ.45 गरवरसिंह नायक, आर. 111 मुनसिंह, आर.328 सुरेश एवं आर. 201 प्रिन्स का सराहनीय योगदान रहा है ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *