खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में टंट्या मामा भील के वंशजों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया जिनमें सम्मिलित हैं, चौथी पीढी के वंशज सुरतीया, पांचवीं पीढ़ी के दरियाव व छठवीं पीढ़ी के सुनील। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पीजी कालेज में किया गया, जिसमें जबलपुर जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह के आयोजन का सजीव प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के समय देश भीषण गरीबी, भुखमरी, बीमारी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा था। लेकिन आज केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, शिक्षा व्यवस्था, सिंचाई व्यवस्था और कृषि सहायता से समाज विशेषकर आदिवासी वर्ग में बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज आज योजनाओं का लाभ लेकर समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। भगवान बिरसा मुंडा और अन्य महानायकों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का अवसर है। विधायक ने स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र को मजबूती देने के संकल्प को दोहराया और कहा कि सबसे गरीब व्यक्ति जब समृद्ध होगा तभी भारत समृद्ध बनेगा।

कार्यक्रम में झिरन्या वाद्य यंत्र सहित शालेय विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। जनजातीय संस्कृति और परंपराओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जनजातीय हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत नंदिनी मालसिंग और राधिका आर्य, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत अनीता मालसिंग सहित मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, एग्रीकल्चर मैक्नोजेशन के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर भव्या मित्तल, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापू सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।






