शेख़ नसीम ब्यूरो चीफ…भोपाल
भोपाल का 78वा चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमें का आज सोमवार को दुआ-ए-खास के साथ समापन हो गया। दिल्ली मरकज़ से आए तब्लीगी जमात के अमीर मौलाना साद साहब ने दुआ कराई 10 बजकर 25 मिनट से शुरू हुई दुआ 10 बजकर 55 मिनट पर खत्म हुई इस दौरान लाखो के मजमे में सिर्फ मौलाना साद साहब की आवाज़ सुनाई दे रही थी और उनकी दुआ पर लाखों लोगों की आमीन से आसमान गूंज गया दुआ-ए-खास में 15 लाख लोगों ने शिरकत की दुआ के बाद देश-विदेश से आई जमाते इस्लाम की तब्लीग और प्रचार के लिए अलग-अलग इलाको, शहर, गाँव की और निकल गई इस दौरान भीड़ को काबू करने के लिए इज्तिमा-कमेटी के 25 हज़ार वॉलेंटियर सड़को पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से संभालने के लिए मौजूद थे वॉलेंटियर के साथ ही पुलिस के जवान ट्रैफिक को नियंत्रण करने में अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते हुए नज़र आए।






