खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन।भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में चल रहे निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जिलेवार प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निदेशक शुभ्रा सक्सेना ने मतदाताओं द्वारा भरे हुए गणना पत्रकों के संग्रहण के बाद प्रतिदिन न्यूनतम 10 प्रतिशत पत्रकों का डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ के कार्यों की दैनिक समीक्षा के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हों और किसी को भी इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि समय सीमा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर स्वयं फील्ड में उतरें और पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लें।
बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश संजीव कुमार झा सहित जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप कुमार अगास्या तथा अपर कलेक्टर रेखा राठौर उपस्थित रहीं।






