best news portal development company in india

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन शासन की योजनाओं से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण

SHARE:

 

इक़बाल खत्री

खरगोन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान तहत नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और शासकीय सुविधाओं का लाभ देने के लिए नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये जा रहे हैं। यह अभियान जिले में 26 जनवरी तक चलेगा। 

23 दिसंबर को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं सुशासन सप्ताह में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत खरगोन विधायक  बालकृष्ण पाटीदार के मुख्य अतिथ्य में खरगोन जनपद के ग्राम ईच्छापुर में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक  पाटीदार ने कहा कि अभियान के तहत मप्र शासन की 63 जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिया जा रहा है। अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का त्वरित लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए । इस दौरान शिविर में हितग्राहीमूलक योजनाओं से वंचित रहे पात्र हितग्राही को हितलाभ वितरण किया गया। ईच्छापुर में आयोजित शिविर में खरगोन एसडीएम बीएस कलेश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत इन शिविरों में 23 दिसंबर तक 14 हजार 103 से अधिक नागरिकों से आवेदन प्राप्त किये गए हैं। इनमें से 09 हजार 316 आवेदनों का शिविर में ही निराकरण किया जा चुका है, जबकि 04 हजार 481 आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। 

24 दिसंबर को इन ग्राम पंचायतों व वार्डों में शिविर होंगे आयोजित

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान व सुशासन सप्ताह के तहत 24 दिसंबर को बड़वाह जनपद के ग्राम डुडगांव, कान्हापुर, लिम्बी बुजुर्ग, नावखाटखोड़ी में, भगवानपुरा जनपद के ग्राम गारी व गोटिया में, सेगांव जनपद के ग्राम रेहगुन व दोमवाड़ा में, गोगांवा जनपद के ग्राम सुरपाला व शाहपुरा में, कसरावद जनपद के ग्राम सैलानी, जलखां, गोपालपुरा, सायता, रसवां, खड़कवानी, खामखेड़ा, बाड़ी,व बरसलाय में, महेश्वर जनपद के ग्राम करोदिया व करोंदिया खुर्द में, झिरन्या जनपद के ग्राम आभापुरी में, खरगोन जनपद के ग्राम पंधाना व नंदगांव बगुद में तथा भीकनगांव जनपद के ग्राम केदवां में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार बड़वाह नगरपालिका के वार्ड 12 में, सनावद के 12 में, कसरावद के वार्ड 06 में, मण्डलेश्वर के वार्ड 06 में, बिस्टान के वार्ड 04 में, भीकनगांव के वार्ड 06 में, करही पाडल्या खुर्द के वार्ड 06 में, महेश्वर के वार्ड 06 में शिविर आयोजित होंगे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *