best news portal development company in india

पेसा दिवस महोत्सव पर जनपद पंचायत कुक्षी में कार्य प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

SHARE:

धार इकबाल खत्री कुक्षी        

                        पेसा दिवस के निमित्त्त  प्रशिक्षण सः कार्यशाला का आयोजन किया गया  मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद  के सहयोग से  जिसमे पुर्व मे ग्राम सभा मे आने वाले समस्या को सुना  गया । इसके बाद  पेसा अंतर्गत की  जाने वाली गतिविधियों एवं पेसा के अंतर्गत ग्राम सभा  में दिए गए अधिकारों के बारे में जनपद पंचायत सीईओ लाखनसिंहजी सिसोदिया सर द्वारा अवगत कराया गया आज के दिन विभिन्न ग्राम पंचायत में मोबिलाइजरों के द्वारा छोटी-छोटी बैठकें  महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इसमें मुख्यमंत्री जन कल्याण कार्यक्रम में भी ग्राम जनों को आज के दिन का महत्व एवं जनजाति क्षेत्र में इसकी आवश्यकता के बारे में प्रकाश डाला साथ ही साथ  महत्व के बारे में अवगत कराया जा रहा है गांव में रंगोली प्रतियोगिताएं दौड़ आयोजित करना जनजातीय  चित्र प्रतियोगिताएं कि जा रही है जन सामान्य को इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए मोबेलाईजर द्वारा ग्राम पंचायत में छोटी-छोटी बैठक की जा रही है , जिसके माध्यम से ग्राम के लोगो को अपने अधिकार व जल जंगल जमीन, हमारी संस्कृति परम्परा को संरक्षित व ग्राम के संसाधनो से आय सृजित कि जाए । लघु जलसंभर गांव की सीमा के भीतर पढ़ने वाले प्राकृतिक वह मानव निर्मित जल निकाय  संरचना तटीय क्षेत्र तालाब झील पोखर डाबरी और अन्य किसी नाम से जाने वाली संरचना है जिनका जल भराव क्षेत्रफल 10 हेक्टेयर अथवा सिंचाई क्षमता 40 हेक्टेयर तक हो। ग्राम सभा गठन हेतु प्रस्ताव की प्रक्रिया ग्राम या खेड़ा फलिया माजरा या टोल के 50% से अधिक की मतदाताओं द्वारा नई ग्राम सभा के गठन हेतु एक प्रस्ताव पारित कर उपखंड अधिकारी राजस्व को भेज सकेंगे ग्राम पंचायत सचिव प्रस्ताव को एक प्रति कलेक्टर को भेजेंगे नई ग्राम सभा के गठन संबंधी उप नियम दो में उल्लेखित प्रस्ताव एक माह की कालावधि के भीतर उसे तारीख से  यह पारित किया जाता है उपखंड अधिकारी राजस्व को प्रेषित करेगी ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित अवधि में प्रस्ताव उनके पारित नहीं किए जाने की स्थिति में खेड़ा या फलिया के मतदाताओं के सम्मिलित या अध्यक्ष  वह प्रस्ताव उपखंड अधिकारी राजस्व को सीधे प्रस्ताव करने में समर्थ होगा ग्राम सभा के अध्यक्ष ग्राम सभा के सम्मिलित सम्मेलन में अध्यक्षता ग्राम सभा के अनुसूचित जनजाति  के किसी एक सदस्य द्वारा की जाएगी जो ग्राम पंचायत का सरपंच या उप सरपंच या पांच नहीं होगा और इस प्रयोजन के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचित हुआ हो तथा सर्वसम्मति नहीं बनने की स्थिति में ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों के बहुमत से निर्धारित किया गया ग्राम सभा के अध्यक्ष का कार्यकाल आगामी ग्राम सभा की तिथि तक रहेा , ग्राम सभा की शक्तियां किसी अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा को मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 7 के अधीन उसे प्रदत्त शक्तियों तथा कृत्य के अतिरिक्त शक्तियां दी गई है व्यक्तियों की पारंपरिक तथा रूढ़ियों उनकी सांस्कृतिक पहचान और समुदाय संसाधनों तथा विवादों के निराकरण के रुढ़ीगत कृतियों को सुरक्षित तथा संरक्षित करना ग्राम के क्षेत्र के भीतर स्थित प्राकृतिक संसाधनों और उसके अंतर्गत भूमि जल तथा वन सम्मिलित है उनकी परंपरा के अनुसार और संविधान के उपबंधो के अनुरूप और तत्सम समय प्रवर्तन अन्य सुसंगत  का सम्यक ज्ञान रखते हुए प्रबंध करना ग्राम के बाजारों तथा मेलों का चाहे वह किसी भी नाम से जाने जाते हो जिम पशु मेला सम्मिलित है प्रबंध करना ऐसी अन्य शक्तियों का प्रयोग तथा कृत्यों का निर्वहन करना जैसे कि राज्य सरकार तक समय पर किसी विधि के अधीन उसे प्रदत्त करें या निरस्त करें शांति एवं विवाद निवारण समिति। जनपद अध्यक्ष छगनसिंह जी  द्वारा ग्राम सभा की नियमित बैठक हो एवं कार्यकाल समाप्त होने पर नवीन ग्राम सभा गठन करने का कार्य शीघ्र किया जाना चाहिए साथ ही साथ गांव के लोगों में इसकी जागरूकता आए और वह अधिक से अधिक सहभागी हो ऐसा प्रयास गांव में किया जाना चाहिए तथा नशे के करण  युवा बर्बाद हो रहे हैं उन्हें रोकने के लिए गांव में अवैध नशे के व्यापार को बंद करने के लिए ग्राम सभाओं को प्रयास करना चाहिए जिससे गांव के युवा भारत के भविष्य सुरक्षित हो सके आज कई सारी घटनाएं घट रही है जिसके पीछे कारण नशा दिखाई देता है कई सारी दुर्घटनाएं हो रही है युवा इसमें अपनी जान गवा रहा है इसे ध्यान में रखते हुए ग्राम सभाओं को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाकर ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करना चाहिए।। वही नीमथल तल से पधारे एक कार्यकर्ता द्वारा यह अवगत कराया गया कि आज की युवा पीढ़ी बड़ों का सम्मान नहीं करती है एवं ना उनकी बातों को सुनती है इसके कारण भी गांव में विकृतियां बढ़ती चली जा रही है युवा पड  लिखने के बाद गांव के वरिष्ठों का बुजुर्गों का सम्मान करना भूल गया है इस कारण गांव में विकृतियां बढ़ रही है और अधिक से अधिक युवा नशे की लत में आकर गांव की संस्कृति को भी नुकसान पहुंचा रहे ग्राम सभाओं में इस पर भी अंकुश लगाने के लिए कोई कार्य किया जाना चाहिए।  जनपद में संचालित सेमिनार के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा पिछले ग्राम सभा के अनुभव पर सभी ने अपने मत रखें ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समिति नवांकुर संस्था बीसडब्ल्यु एमएसडब्ल्यू के छात्रों मेंटर्स  द्वारा कई स्थानों पर ग्राम सभाओं की जानकारी एवं अधिकारों के बारे में अपने असाइनमेंट के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है साथ ही यह भी जानकारी दी गई के मोबिलाइज को कम से कम एक ग्राम सभा का गठन करना ही चाहिए इस पर भी चर्चा की गई कार्यक्रम में जनपद के सीईओ श्री लखन सिंह जी सिसोदिया जनपद के अध्यक्ष छगन सिंह जी बघेल जनपद एवं विभिन्न शाखा म.प्र. जन अभियान परिषद के विद्यार्थी नवांकुर और प्रस्फुटन समिति सदस्य उपस्थित रहे एवं विभिन्न ग्राम के कार्यकर्ताओं को भी इसमें आमंत्रित किया गया अनुभव कथन हेतु कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद  मनीष कुमार शर्मा विकासखंड समन्वयक द्वारा किया गया इस अवसर बड़ी संख्या में स्वंयसेवी संस्था के सदस्य उपस्थित थे

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *