खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जनपद पंचायत सभागार भीकनगांव में 22 सितंबर को एक दिवसीय ‘आनंद अल्पविराम‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के लगभग 50 कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान आनंद विभाग की परिचयात्मक वीडियो दिखाया गया और विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी गई। आनंद अल्पविराम कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को मनोरंजक गतिविधियों, स्वयं के अनुभव पर आधारित शांत समय और मौन साधना का अभ्यास कराया गया।
जनपद पंचायत सीईओ निलेश सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन को आनंद से जिएं और सदैव खुश रहें, क्योंकि आनंद हमारे भीतर ही है। आनंद विभाग से के.बी. मंसारे ने आनंद विषय पर सत्र लिया व पप्पू यादव ने रिश्ते विषय पर उपयोगी जानकारी दी। काजल इंदौरे ने पारदर्शी गिलास गतिविधि से जीवन मूल्यों को सरल ढंग से समझाया। इस दौरान जिला समन्वयक विजय शर्मा ने भी अपने विचार सांझा किये। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य रमेश नायक, शांतिलाल मुकाती एवं परिषद के बीसी कालूसिंह मंडलोई, दादूराम यादव और सुनील पंवार उपस्थित रहे।