बिलाल खत्री
बड़वानी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एवं ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट प्रशिक्षण कार्यशाला में मनावर, जिला धार के विडोरा मेन एंड वीमन सैलून के एक्सपर्ट सचिन सेन ने मल्टीफंक्शनल फेसियल मशीन के माध्यम से फेसियल का प्रशिक्षण दिया। सचिन सेन बताया कि किसी भी फेसियल से पहले त्वचा का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करना जरूरी है। त्वचा तैलीय, शुष्क या संवेदनशील हो सकती है. इसके बाद, क्लींजिंग, स्क्रबिंग, स्टीमिंग, और मॉइस्चराइजिंग की प्रक्रिया को मल्टीफंक्शनल फेसियल मशीन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
लाइव डेमो दिया प्रशिक्षण का मुख्य आकर्षण लाइव डेमो था, जिसमें सेन ने मॉडल पर मल्टीफंक्शनल फेसियल मशीन का उपयोग कर क्लींजिंग, टोनिंग, और मॉइस्चराइजिंग की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया। इस मशीन का सही उपयोग त्वचा की गहरी सफाई, चमक बढ़ाने और कोलेजन उत्पादन को प्रोत्साहित करने में मदद करता है।हाथ और मशीन से फेसियल में अंतर बताया । हाथ से फेसियल और मशीन से फेसियल के गुण-दोषों पर भी चर्चा हुई। सेन ने कहा हाथ से फेसियल व्यक्तिगत स्पर्श और लचीलेपन की अनुभूति देता है। यह प्राकृतिक उत्पादों के साथ त्वचा के लिए सुरक्षित होता है, लेकिन इसमें समय अधिक लगता है और परिणाम विशेषज्ञ के अनुभव पर निर्भर करते हैं।
दूसरी ओर, मल्टीफंक्शनल फेसियल मशीन तेजी से और गहरी सफाई प्रदान करती है, खासकर मुहांसों और ब्लैकहेड्स के लिए प्रभावी है। हालांकि इसकी उच्च लागत और रखरखाव पर व्यय अधिक हैं तथा गलत उपयोग से त्वचा को नुकसान होने का खतरा बना रहता है। अच्छे प्रशिक्षण के उपरान्त ही सावधानीपूर्वक मशीन का उपयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि मौसम और त्वचा के प्रकार के अनुसार प्रोडक्ट्स का चयन भी अच्छा परिणाम लाता है।
इस कार्यशाला में भारती धार्वे, संजू डूडवे, शिवानी बड़ोले, दिव्या जमरे, जोया खान, नैना गुप्ता, और अर्नी गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया। प्रतिभागियों ने सेन के व्यावहारिक और ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण की सराहना की।