best news portal development company in india

धार थाना नौगाँव क्षेत्र में बस और आयशर ट्रक की टक्कर हो जाने से 07 घायलों को, डायल-112 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल।

SHARE:

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

धार जिले के थाना नौगाँव क्षेत्र में इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर बस और आयशर ट्रक की टक्कर होने से 07 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 17-09-2025 को रात्रि 09 बजे प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल दो डायल-112 वाहनों को मदद के लिए रवाना किया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक भँवर सिंह,आरक्षक विपिन पाल एवं पायलेट सनी चौहान,पायलट राजू भूरिया ने मौके पर पहुँचकर बताया कि इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर पीथमपुर तरफ से आ रही बस और आयशर ट्रक की टक्कर हो जाने से 07 व्यक्ति घायल हो गए है।

डायल-112 जवानों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को दो डायल-112 वाहनों से लेकर जिला चिकित्सालय धार में भर्ती करवाया, जहाँ घायलों गुड्डी बाई उम्र 40 वर्ष ,विजय उम्र 30 वर्ष,लोकेश उम्र 18 वर्ष ,सावन राठौर उम्र 25 वर्ष,कुलदीप उम्र 30 वर्ष निवासी इद्रिया का उपचार किया जा रहा है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *