सेवा पखवाड़े के तहत वृक्षारोपण कर की साफ सफाई, मनाया शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस
बिलाल खत्री
आलीराजपुर। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान सेवा पखवाडे में इंदौर संभाग के सबसे बड़े छात्रावास टंट्या मामा अनुसूचित जनजाति महाविद्यालय बालक छात्रावास पहुंचे, जहां उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत साफ सफाई करने के साथ क्रांतिकारी शंकर शाह और रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया।

मंत्री चौहान से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कई ऐसे वीरों का योगदान है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। इन वीरों में गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह का नाम अमर है। राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनके बलिदान की पुण्य स्मृति में हर वर्ष 18 सितंबर को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान छात्रावास के अध्यक्ष सुरेश सिंह, विजय बघेल सहित कई छात्रों के साथ अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा के तहत मंत्री श्री चौहान ने छात्रों के साथ साफ सफाई करते हुए भविष्य में भी नियमित साफ सफाई रखने का आव्हान किया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम प्रकल्प को भी आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण किया एवं सभी छात्रों से भी वृक्षारोपण करने का आव्हान किया।