best news portal development company in india

स्वयं के प्रयास से स्वस्थ रहने के अनुकूल बनाएं – दिव्यप्रकाश स्वामीजी

SHARE:

 

निरोगी रहने के लिए खुद स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें – विशाल धाकड़

 धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री 

                    कुक्षी सब आरोग्य रहें इसके लिए जरूरी है कि हम स्वस्थ रहने के स्वयं को अनुकूल बनाएं । पंच तत्वों का निःशुल्क उपहार प्रकृति हमे दे रही है किन्तु उसका सदुपयोग सही अनुपात में नहीं कर पाते हैं । केवल प्रकृति का दोहन ही नहीं उसके लिए हममें समर्पण का भाव भी होना चाहिए । आध्यात्मिकता की शुरूआत ही शरीर से होती है किन्तु हम आध्यात्मिकता से परे आधुनिकता की दौड़ में शामिल हो रहे हैं यही कारण है कि हम नित नवीन रोगों के शिकार होते चले जा रहे हैं । उक्त विचार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी में धीरज हॉस्पिटल पिपरिया वाघोड़िया गुजरात व रेडक्रास समिति कुक्षी तथा रोगी कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सर्व रोग निदान एवं जाँच शिविर में 

            बीएपीएस स्वामीनारायण मन्दिर के सन्त दिव्य स्वरूप  स्वामी द्वारा व्यक्त किए गए । इस अवसर पर रेडक्रास समिति कुक्षी के अध्यक्ष एसडीएम विशाल धाकड़ IAS ने कहा कि सब निरोगी रहें इसके लिए स्वयं का प्रयास होना चाहिए । जब तक हम स्वयं स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहेंगे तब तक रोगों का हम पर असर बना रहेगा । अपनी काया को निरोगी बनाए रखने के लिए अपने स्तर पर ही प्रयास की आवश्यकता होती है  क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है । रेडक्रास के कार्यों की जानकारी उपाध्यक्ष बंशीलाल बाड़मेरा ने दी तथा स्वागत उद्बोधन डॉ. निर्मल कुमार पाटीदार ने दिया। रेडक्रास समिति कुक्षी के वाइस पैटर्न रमेशचन्द्र धाड़ीवाल ने शिविर में कुल 689 विभिन्न बीमारियों के रोगियों के पंजीयन तथा रोगों के निदान , जांच व परामर्श की जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया । धीरज हॉस्पिटल के कार्यक्रम अधिकारी शिवपालसिंह राउल ने मानव सेवा के ध्येय के लक्ष्य पर चलने के हॉस्पिटल के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में बीएपीएस स्वामीनारायण मन्दिर कापसी कुक्षी के संत स्वामी अमृत निधि जी, नगर परिषद कुक्षी के उपाध्यक्ष शब्बर हुसैन जीनवाला , कन्या विद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार सिर्वी , नायब तहसीलदारद्वय जागरसिंह रावत व सुरेशचंद्र जमरे , रेडक्रास समिति के वाइस पैटर्न नरेश चौधरी , अनिल पारीख , अनिल मेहता सहित कार्यकारिणी सदस्य पण्डित मनोहर मंडलोई , हुकुमचंद अग्रवाल , डॉ. आनन्द पाटीदार , मनीष बाड़मेरा , दिनेश राठौड़ , महिमाराम पाटीदार प्रफुल्ल जैन , गंगाराम पाटीदार, नरेश पहाडिया,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । संचालन मनोज साधु ने किया । एसडीएम विशाल धाकड़ ने धीरज हॉस्पिटल की पूरी टीम को धन्यवाद दिया । शिविर में सिविल हॉस्पिटल , राजस्व विभाग , नगर परिषद , पी.एच.ई. विभाग , पुलिस विभाग , पी.डब्ल्यू डी.  , कन्या विद्यालय के स्टॉफ , , मां नर्मदा पैरा मेडिकल कॉलेज के सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *