best news portal development company in india

खरगोन पुलिस के द्वारा गौवंश तस्करी के विरूद्व एक और बड़ी कार्यवाही

SHARE:

 

 जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

पुलिस कप्तान धर्मराज मीना की गौवंश परिवहन पर ज़ीरो टोलरन्स पॉलिसी, 

थाना सनावद पर अवैध गौवंश परिवहन पर किया प्रकरण पंजीबद्ध, 04 गौवंश तस्करों को किया गिरफ्तार।

रात्री गश्त मे सघन वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही,

पुलिस ने क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 27 गौवंशों को कराया मुक्त,

अवैध गौवंश परिवहन मे उपयोग किए गए 02 आयसर वाहन कुल कीमत लगभग 24 लाख रुपये के पुलिस ने किए जप्त।

        खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग तथा पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिले मे अवैध गौवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशो के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । इसी तारतम्य में थाना सनावद पर अवैध गौवंश तस्करों के विरूद्व कार्यवाही की गई है ।

        दिनांक 25-26.05.2025 की दरमियानी रात्री को थाना सनावद पर इंदौर-इच्छापुर रोड पर थाने के सामने सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी । सघन रात्री वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने आयसर वाहन क्रमाँक HR58D3067 को रोका, जिसमे 02 व्यक्ति बैठे दिखाई दिए जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम जितेन्द्र पिता सोरण राम उम्र 40 वर्ष निवासी घीड थाना कुंजपुरा जिला करनाल हरियाणा एवं हरिश पिता छोटे उर्फ जाहिद निवासी मकान नंबर 1165 सराय बेहलीम थाना सीटी कोतवाली जिला मेराठ उ.प्र का होना बताया । पुलिस टीम ने रोके गए आयसर वाहन को चेक किया जिसमे पीछे की ओर डाला लगाकर उसके ऊपर लोहे के पटिये लगे हुए थे व आयसर के ऊपर तिरपाल बंधी हुई थी, जिन्हे हटाकर चेक करने पर उसमे क्रूरतापूर्वक गौवंश पाए गए । पुलिस टीम ने जितेन्द्र एवं हरिश से गौवंश परिवहन करने व खरीदने के संबंध मे पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर व वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाए ।

        पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 18 गौवंशों व परिवहन मे उपयोग की जा रही आयसर वाहन HR58D3067  को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 196/25 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11(घ)(1) पशुक्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया  ।

        इसी प्रकार थोड़ी देर के बाद पुलिस टीम के द्वारा एक और आयसर वाहन क्रमांक PB11DA2912 को वाहन चेकिंग के दौरान अवैध गौवंश परिवहन की शंका के आधार पर रोका गया । रोके गए आयसर वाहन क्रमांक PB11DA2912 मे बैठे दोनों व्यक्तियों ने अपने नाम अमरीकसिह पिता हरभजनसिह निवासी छजू माजरी राजपुरा थाना फोकल पेंट जिला पटियाला पंजाब एवं मोहम्मद एहसान पिता मुस्तफा पठान निवासी दधेरु खुर्द थाना चरथावल जिला मुजफ्फर नगर उ.प्र का होना बताया । 

पुलिस टीम के द्वारा आयसर वाहन को चेक किया जिसमे पीछे ओर डाला लगाकर उसके ऊपर लकडी के पटिये लगे हुए थे जिन्हे हटा कर चेक करने पर आयसर मे 09 गौवंश क्रूरतापूर्वक भरे पाए गए । पुलिस टीम ने अमरीकसिह एवं मोहम्मद एहसान से गौवंश परिवहन करने व खरीदने के संबंध मे पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर व वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाए ।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 09 गौवंशों व परिवहन मे उपयोग की जा रही आयसर वाहन PB11DA2912 को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 197/25 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11(घ)(1) पशुक्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया  ।

गिरफ़्तारशुदा आरोपियों के नाम 

1. जितेन्द्र पिता सोरण राम निवासी घीड थाना कुंजपुरा जिला करनाल हरियाणा 

2. हरिश पिता छोटे उर्फ जाहिद निवासी मकान नंबर 1165 सराय बेहलीम थाना सीटी कोतवाली जिला मेराठ उ.प्र  ।

3. अमरीकसिह पिता हरभजनसिह निवासी छजू माजरी राजपुरा थाना फोकल पेंट जिला पटियाला पंजाब । 

4. मोहम्मद एहसान पिता मुस्तफा पठान निवासी दधेरु खुर्द थाना चरथावल जिला मुजफ्फर नगर उ.प्र । 

जप्तशुदा मशरुका

अपराध क्रमांक 196/25 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11(घ)(1) पशुक्रूरता अधिनियम मे 18 गौवंश कुल कीमत लगभग 8,80,000/-रुपये व  01 आयसर वाहन क्रमांक HR58D3067 किमत 12,00000/-रुपये।

अपराध क्रमांक 197/25 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11(घ)(1) पशुक्रूरता अधिनियम मे 09 गाय जिसक कुल किमत करीबन 5,40,000/-रुपये व 01 आयसर क्रमांक PB11DA2912 किमत 12,00000/-रुपये,

कुल मश्रुका 38,20,000/- रुपये ।

        उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक बहादुरसिंह रावत, सउनि संदीप कुशवाह, सउनि नवनीत चतुर्वेदी, आर. अरविन्द, आर. विनोद गौड, सैनिक लखन चौहान एवं थाना  अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *