संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी जिले के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय क्र.1 में निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजनांतर्गत जिले के शासकीय स्कूलों के कक्षा बारहवीं के 107 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा,यह स्कूटी केवल एक वाहन नहीं, बल्कि आपकी मेहनत और लगन का सम्मान है। प्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा एंव उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। यह योजना उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपने सपनों को पूरा कर सकें। उन्होंने सभी विद्यार्थीयों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें मन लगाकर आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।स्कूटी प्राप्त करने के बाद विद्यार्थीयों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास की चमक साफ दिखाई दे रही थी। इस दौरान सभी विद्यार्थियों,अतिथिगण एवं शिक्षकों ने भोपाल स्तर से प्रसारित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।
निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना
प्रदेश मे निःशुल्क ई-स्कूटी आईसीईएस योजना शैक्षणिक सत्र 2022-23 से संचालित की जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राऐं पात्र होते हैं जिन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं में समस्त संकाय को शामिल कर अपनी में टॉप किया हो।
बालिका विद्यालय की दशा में स्कूल की टॉपर एक बालिका को, बालक विद्यालय होने की दशा में एक टॉपर बालक को एवं को-एड स्कूल जिसमें बालक बालिकाएं दोनों अध्ययनरत हों की दशा में स्कूल की एक टॉपर बालिका एवं एक टॉपर बालक अर्थात एक स्कूल से दो विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान किए जाने का प्रावधान है। वर्ष 2024-25 के लिए 12वीं की परीक्षा में प्रदेश के कुल 7,832 स्कूल टॉपर्स विद्यार्थियों को स्कूटी राशि प्रदान की गई जिसमें बड़वानी जिले के कुल 107 विद्यार्थी शामिल हैं।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
राज्यसभा सांसद डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी,पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल,बड़वानी विधायक राजन मंडलोई, विक्रम चौहान, शुभमपाण्डेय, आदिल तिगाले, भगवती प्रसाद शिंदे, भागीरथ कुशवाह, विकास यादव, अमित शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान, एडीपीसी मनोज भावसार, बीईओ एस जाधव, प्राचार्य करुणा बेस, पवन कुमार गोयल सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।जिला स्तरीय स्कूटी वितरण समारोह का संचालन जगदीश गुजराती ने किया एवं आभार मनोज भावसार ने माना।